scriptसब्सिड़ी दिलवाने का झांसा देकर रुपए हड़पने का आरोपी ई-मित्र संचालक गिरफ्तार | E-Mitra operator arrested for grabbing money on the pretext of getting | Patrika News

सब्सिड़ी दिलवाने का झांसा देकर रुपए हड़पने का आरोपी ई-मित्र संचालक गिरफ्तार

locationजालोरPublished: Mar 24, 2022 07:59:35 pm

Submitted by:

RADHEY SHYAM BANDAR

आरोपी कईयों के बना चुका है श्रमिक कार्ड

सब्सिड़ी दिलवाने का झांसा देकर रुपए हड़पने का आरोपी ई-मित्र संचालक गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपी इ-मित्र संचालक।

भीनमाल| प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए सब्सिड़ी दिलवाने का झांसा देकर 4 लाख 29 हजार रुपए हड़पने के आरोपी ई-मित्र संचालक को पुलिस ने जोधपुर शहर से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से हड़पी राशि बरामद करने के लिए पूछताछ कर रही है। आरोपी ने ई-मित्र लगाकर लोगों को श्रमिक कार्ड बनाने व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिड़ी दिलवाकर फाइल तैयार कर उनसे एडवांस में वसूली करता था। पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणङ्क्षसह चंपावत ने बताया कि शहर के तलबी रोड निवासी उत्तमङ्क्षसह पुत्र उम्मेदङ्क्षसह राव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शंकर प्लाजा में दिलीप पुत्र धीरेन्द्र माली निवासी श्रीराम कॉलोनी ओसिया चौराहा, ङ्क्षतवरी जोधपुर में ईमित्र सेंटर चलाता था। आरोपी ने परिवादी को जुलाई 2021 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख 97 हजार रुपए मकान निर्माण के लिए सब्सिड़ी दिलाने को कहा जो वापस अदा नहीं करने होंगे। जिस पर दिलीप के कहे अनुसार उसने उसकी माता, पत्नी, भाई व भुआ के नाम से आवेदन तैयार करवाए फिर करीब एक माह बाद आरोपी ने कहा कि आपकी फाइल बड़े अफसरो के पास गई है, उन्होंने अमानत के तौर पर प्रत्येक फाइल पर एक लाख रुपए मांगे इसके बाद एक लाख व 3 लाख 97 हजार दोनों रकम खाते में आएगी। आरोपी के बताए अनुसार परिवादी ने दिलीप के पास दिनांक 27 जुलाई 2021 से 6 अक्टूबर 2021 तक अलग-अलग किश्तों में कुल 4 लाख 29 हजार रुपए की राशि जमा करवाई। उसके बाद आरोपी से संपर्क करने पर बार-बार फाइल प्रोसेस में होने की बात बताता रहा। आरोपी ई-मित्र के ताला जडक़र फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एसआई जगतङ्क्षसह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी दिलीप माली पुत्र धीरेन्द्र कच्छवाह को जोधपुर शहर से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी दिलीप कुमार ने ई-मित्र सेवा केन्द्र के नाम पर प्रार्थी से धोखाधडी करना स्वीकार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो