scriptसमस्या व तनाव का सामना आत्मविश्वास के साथ करें | Face problems and stress with confidence | Patrika News

समस्या व तनाव का सामना आत्मविश्वास के साथ करें

locationजालोरPublished: Oct 18, 2019 10:43:43 am

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan-news

समस्या व तनाव का सामना आत्मविश्वास के साथ करें

समस्या व तनाव का सामना आत्मविश्वास के साथ करें

लॉफ्टर मोटिवेटर सेलिब्रिटी का व्याख्यान


रानीवाड़ा. निकटवर्ती सरनाऊ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंटरनेशनल लॉफ्टर मोटिवेटर सेलिब्रिटी मोहम्मद इकबाल मसूरी उर्फ जूनियर अनु कपूर रहेस ने बालकों व ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया।
इस दौरान आत्मविश्वास से समस्याओं व तनाव का सामना करने एवं मजबूत इरादे रखने की सीख दी। जोक सुनाकर लोटपोट किया। संस्थान अध्यक्ष मुश्ताक सिंगल भी उपस्थित रहे। प्रधान भंवर लाल बिश्नोई ने आभार व्यक्त किया। मेहमानों का राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक लादूराम भादू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में व्याख्याता मोहनलाल सारण, दिनेश पुरोहित, अरविंद यादव, श्रवण कुमार, हरिराम, पुर्व सरपंच वरिंगाराम, नरिगाराम देवासी, शंकरलाल, देवाराम देवासी, किशनाराम साहू, नरेश खिलेरी, हरचंदराम, राजूराम, जगदीश बिश्नोई समेत कई लोग मौजूद रहे।
कर्मचारी को तीन माह से नहीं मिला वेतन
जालोर. स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कनिष्ठ सहायक अरूण एसबी ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बीसीएमओ पर परेशान करने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया कि विभाग में उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली हुई है। परिवार में वृद्ध पिता बीमार रहते हैं। पुत्री की तबीयत भी ठीक नहीं रहती। इसलिए अक्सर जोधपुर जाना होता है और इसमें अतिरिक्त खर्चा होता है, लेकिन बीसीएमओ उसे अकारण ही परेशान कर रहे हैं तथा समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा। अभी भी उसे तीन माह का वेतन नहीं मिला है। अल्प वेतनभोगी कर्मचारी होने से उसे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो