scriptमूंग खरीद को लेकर किसानों ने जताया आक्रोश | Farmers expressed anger over purchase of moong | Patrika News

मूंग खरीद को लेकर किसानों ने जताया आक्रोश

locationजालोरPublished: Nov 15, 2019 11:58:31 am

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Farmers expressed anger over purchase of moong

Farmers expressed anger over purchase of moong

आहोर(जालोर). मूंग खरीद को लेकर गुरुवार को अच्छी गुणवत्ता का मूंग नहीं होने का हवाला देकर कृषि मंडी समिति के कार्मिकों द्वारा खरीदने से मना करने पर किसान आक्रोशित हुए।किसानों ने जाम लगाने का प्रयास किया।भाजपा के किसान मंडल अध्यक्ष सोनाराम चौधरी ने बताया की आहोर मण्डी समिति द्वारा 04 नवम्बर से लगातार खरीद की जा रही है। 13 नवम्बर को उपनिदेशक कृषि विस्तार जालोर द्वारा अच्छी गुणवत्ता वाला माल लेने के निर्देश दिए गए। जिस पर मंडी कर्मचारियों द्वारा 14 नवम्बर को गुणवत्ता वाला मंूग ही खरीदने की बात कही गई। जिस पर किसानों ने आक्रोश जताया। किसानों के विरोध के चलते दोपहर तक तुलाई कार्य बन्द रहा। कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने बैठक कर किसानों से समझाइश की गई। जिसमें उपरजिस्ट्रार नारायणसिंह चारण, तहसीलदार प्रदीप मालवीया, भू निरीक्षक तखतसिंह राजपुरोहित व कई किसान मौजूद रहे। मण्डी कर्मचारियों को किसानों का सहयोग करने को कहा गया। इस मौके कई किसान मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो