scriptयहां इसलिए सड़कों पर उतरे किसान, मांग रहे उनका हक | Farmers protest continue for insurance claims | Patrika News

यहां इसलिए सड़कों पर उतरे किसान, मांग रहे उनका हक

locationजालोरPublished: Jun 29, 2019 10:35:55 am

www.patrika.com/rajasthan-news

Insurance claim for farmers

यहां इसलिए सड़कों पर उतरे किसान, मांग रहे उनका हक

चितलवाना/सांचौर. उपखंड क्षेत्र के दी जालोर सैंट्रल कोऑपरेटिव बैंक शाखा अरणाय के अधीन आने वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति बिजरोल खेड़ा, अरणाय, चौरा करावड़ी व डांगरा समेत विभिन्न समितियों के करीब 700 किसानों की खरीफ 2018 की बीमा राशि खाते में जमा नहीं होने व अन्य किसानों के 2016 , 17 व 18 की बकाया बीमा क्लेम राशि किसानों के खातों में 30 जून तक जमा करवाने की मांग को लेकर के किसानों ने बुधवार को तीसरे दिन शुक्रवार भी अरणाय कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन जारी रखा। किसानों का आरोप है कि उनकी मांगों को लगातार दनकिनार किया जा रहा है। किसानों ने शाखा प्रबंधक को सीएम व सहकारिता मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने वर्ष 2018 का खरीफ बीमा क्लेम दिलवाने, अन्य वर्षों की बकाया बीमा राशि तुरंत खाते में जमा करवाने व ऋण माफी की घोषणा के बावजूद अभी तक ऋण माफ नहीं करने संबंधी 3 सूत्री मांग रखी। किसानों ने रोष जताते हुए कहा कि समय रहते उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे आंदोलन और उग्र करेंगे। धरना स्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसान अन्नदाता है और उनके साथ किसान इस तरह छल-कपट कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार व प्रशासन ने समय रहते किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो भूख हड़ताल भी की जाएगी। इस मौके पूर्व जिला परिषद सदस्य नरपतसिंह, जयराम मांजू, कोहलाराम खोखर लियादरा, सवाईसिंह अरणाय, राणाराम विश्नोई चौरा, वजाराम चौधरी, सोनाराम विश्नोई, किसान यूनियन जिलाध्यक्ष पूनाराम गोदारा करावड़ी, महेंद्रसिंह पूर्व सरपंच अरणाय, हमीराराम देवासी, वागाराम देवासी, भगवानराम सियाग, अमराराम खिलेरी, प्रेमाराम लोमरोड, खंगाराराम खिलेरी, किशनाराम, ईशरवाल, साजनराम कुराड़ा अरणाय, भारमलराम करावड़ी, हरीराम साहू मालियों का गोलिया, किशनाराम खारा, भागीरथराम सियाग, सुरेश रामाणी लियादरा, जगदीश मांजू व बाबूराम मांजू सहित कई किसान मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो