scriptपानी के बीच पेड़ पर पांच दिन लटके रहे बंदर | Five-day monkey hanging on a tree surrounded water | Patrika News

पानी के बीच पेड़ पर पांच दिन लटके रहे बंदर

locationजालोरPublished: Jul 25, 2019 10:00:37 pm

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

jalore

monkey rescue

सियाणा(जालोर).रायपुरिया में पांच दिन पूर्व हुई तेज बारिश के बाद एनीकट में पानी भर गया।एकाएक ही आए पानी के बाद पेड़ पर बैठे बंदर फंस गए। आस-पास के किसानों को जब जानकारी हुई तो वन विभाग में सम्पर्क किया। पांच दिन बाद गुरुवार को रेस्क्यू टीम ने बंदरों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला।
ग्रामीण सूरज भारती ने बताया कि विभाग को सूचना देने से पहले महेन्द्रसिंह, पूर्णसिंह, केसाराम समेत कई ग्रामीणों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन पानी ज्यादा व दलदल होने से ग्रामीणों को सफलता नहीं मिली।इसके बाद वन विभाग से कार्मिक पहुंचे, लेकिन पानी के आस-पास दलदल होने से असमर्थ रहे। गुरुवार सुबहवनपाल भंवरसिंह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन बंदरों को बचाने की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई।इसके बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। दोपहर बाद रैस्क्यू टीम पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।टीम ने नाव तैयार कर पानी में उतारी तथा पेड़ के नीचे रख कर उसमें केले डाले, ताकि बंदर आकर्षित हो सके।कुछ युवाओं ने टीम का साथ दिया तथा पेड़ पर चढ़कर हल्ला किया। इसके बाद बंदर वहां उतरे तथा पास की बाड़ में जम्प लगाकर चले गए। टीम में वनरक्षक आशिक खान, दातारसिंह, रतनलाल आदि शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो