scriptजमीन पर पड़े हाइटेंशन लाइन की चपेट मेें आने से चार भेड़-बकरियों की मौत | Four sheep and goats die | Patrika News

जमीन पर पड़े हाइटेंशन लाइन की चपेट मेें आने से चार भेड़-बकरियों की मौत

locationजालोरPublished: May 11, 2019 11:55:38 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

– कवराड़ा ग्राम पंचायत के नारवणा गांव की घटना

jalore

– कवराड़ा ग्राम पंचायत के नारवणा गांव की घटना

आहोर. कवराड़ा ग्राम पंचायत के नारवणा में शुक्रवार को खेतोंं में चर रही एक पशुपालक की चार भेड़-बकरियां यहां जमीन पर टूटे पड़े हाइटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खेतों में 11 केवी विद्युत लाइन का एक तार जमीन पर टूटा पड़ा था तथा उसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था। इस दौरान यहां गांव के पशुपालक नाथाराम देवासी की दो बकरियां व दो भेड़ जमीन पर पड़े इस विद्युत तार की चपेट में आ गए। जिससे करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कवराड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच चम्पालाल सेन ने बताया कि पशुपालक की माली हालत अत्यधिक दयनीय है। उसके परिवार के भरण पोषण का जरिया यह भेड़-बकरियां ही थी। उन्होंने प्रशासन से पीडि़त पशुपालक को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। गौरतलब है पूर्व में भी आहोर क्षेत्र में इसी तरह से मवेशियों की मौत हो चुकी है। वहीं जिलेभर में इस मौसम में जहरीला चारा खाने से भी पशुओं की मौत हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो