scriptमिल गई खुशी दशहरे पर चलेगी भगत की कोठी-साबरमती टे्रन | Got happiness, Bhagat's Kothi-Sabarmati train will run on Dussehra | Patrika News

मिल गई खुशी दशहरे पर चलेगी भगत की कोठी-साबरमती टे्रन

locationजालोरPublished: Oct 04, 2019 09:27:41 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

– आखिरकार रेलवे की ओर से जारी की गई तारीख 8 तारीख को जोधपुर से दी जाएगी हरी झंडी

 - आखिरकार रेलवे की ओर से जारी की गई तारीख 8 तारीख को जोधपुर से दी जाएगी हरी झंडी

– आखिरकार रेलवे की ओर से जारी की गई तारीख 8 तारीख को जोधपुर से दी जाएगी हरी झंडी

जालोर. इस दशहरे जालोर जिलेवासियों की खुशी दोगुनी होने वाली है। रेलवे की ओर से दशहरे पर बड़ी सौगात मिलने वाली है। 8 अक्टूबर दशहरे पर सवेरे 9.30 बजे इस टे्रन को जोधपुर (भगत की कोठी) रेलवे स्टेशन सेे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके बाद जालोर के विभिन्न स्टेशनों पर इसका स्वागत किया जाएगा। यह टे्रन नियमित रूप से 10 अक्टूबर से संचालित की जाएगी और यह सप्ताह में 5 दिन तक चलेगी। टे्रन संचालन से जिलेवासियों को काफी सहुलियत होगी। इससे पूर्व 19 सितंबर को यह मामला चर्चा में आया, जब टे्रन के संचालन को लेकर एक लेटर वायरल हुआ। इस मामले में पत्रिका ने यह समाचार प्रकाशित किया था कि नवरात्रि में या उसके आस पास इस टे्रन का संचालन संभव है। अब यह टे्रन दशहरे पर शुरू होगी।
यह रहेगा पहले दिन का टाइम टेबल
रेलवे जानकारी के अनुसार यह टे्रन 8 अक्टूबर को सवेरे 9.30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। उसके बाद 10 बजे लूनी, 10.36 बजे समदड़ी, 11 बजे मोकलसर, 11.27 बजे जालोर, 11.44 बजे बागरा, 12.04 बजे मोदरा, 12.27 बजे भीनमाल, 12.52 बजे रानीवाड़ा, दोपहर 1.20 बजे धानेरा, शाम 3.20 बजे भीलड़ी, 4.30 बजे पाटन, 5.10 बजे महेसाना और 6.35 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी। उसके बाद यह टे्रन इसी दिन रात 10.05 बजे साबरमती स्टेशन से रवाना होगी। उसके बाद यह टे्रन रात 10.45 बजे पाटन, रात 1.40 बजे भीलड़ी, रात 2.21 बजे धानेरा, 2.49 बजे रानीवाड़ा, 3.36 भीनमाल, 3.41 मोदरा, 3.58 बजे बागरा, 4.13 बजे जालोर, 4.37 बजे मोकलसर, सवेरे 5.10 बजे समदड़ी, 5.57 बजे लूनी हेाते हुए 6.55 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी। यह टे्रन 10 अक्टूबर से नियमित हो जाएगी। जिसके बाद यह टै्रन सप्ताह में पांच दिन सवेरे 5 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और यह टे्रन सवेरे 7.25 बज जालोर होते हुए दोपहर 1.55 बजे साबरमती पहुंचेगी और रिटर्न में यह टै्रन शाम 6.23 बजे रवाना होकर जालोर रात 11.56 बजे पहुंचेगी और जोधपुर सवेरे 3.10 बजे पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो