scriptकार्यालय बंद कर अपने काम में व्यस्त हुए कार्मिक | government staff Personnel engaged in their work | Patrika News

कार्यालय बंद कर अपने काम में व्यस्त हुए कार्मिक

locationजालोरPublished: Sep 21, 2019 11:02:40 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

अधिकारियों का कहना वीसी में, वहां भी रहे नदारद

अधिकारियों का कहना वीसी में, वहां भी रहे नदारद

अधिकारियों का कहना वीसी में, वहां भी रहे नदारद

भीनमाल. सरकारी महकमों में कामकाज का तो भगवान ही मालिक है। राजस्व विभाग के भू-अभिलेख कार्यालय पर शुक्रवार दोपहर में कुंडी लगी रही। ऐसे में यहां पर कामकाज के लिए आने वाले परिवादियों को परेशानी उठानी पड़ी। परिवादी घंटों तक कामकाज के लिए बाहर ही कार्मिकों के पहुंचने का इंतजार करते रहे। इतना कुछ होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी अनभिज्ञ बने हुए है। अधिकारियों का कहना है कि भू-अभिलेख कार्यालय के राजस्व कर्मी व हल्का पटवारी वीडियो कॉन्फं्रेस में है, जबकि वीडियो कॉन्फें्रस में भी अधिकांश कार्मिक नदारद रहे। महज तीन हल्का पटवारी व एक आरआई ही बैठा रहा। कार्मिकों का कहना है कि यहां पर हल्का पटवारी आए तो थे, लेकिन कुछ समय बाद यहां से निकल गए। दरअसल, राजस्व विभाग की ओर से शुक्रवार को फसल कटाई को लेकर सीसी एप्प की समस्या समाधान के लिए पंचायत समिति के हॉल में विसी थी, लेकिन वहां से भी राजस्व कार्मिक नदारद रहे। वीसी में हल्का पटवारी कृष्ण कुमार, ललिता व आसूराम व आरआई वीराराम ही मौजूद रहे। कई फरियादी विसी कक्ष तक भी पहुंचे, लेकिन वहां भी पटवारी नदारद मिले। भीनमाल तहसील क्षेत्र में 33 राजस्व गांव है।
ग्रामीणों के लिए काम करवाना चुनौती
यहां तहसील क्षेत्र में महज 9 हल्का पटवारी है। एक-एक हल्का पटवारी के पास में है। ग्रामीण क्षेत्र में हल्का पटवारियों के पास काम करवाना बड़ी चुनौती से कम नहीं है। कभी-कभार ही हल्का पटवारी अपने गांव पहुंचते है। कई दिनों तक गांव व मुख्यालय पर नहीं पहुंचते है। ग्रामीणों व किसान जमाबंदी, नक्षा, गिरदावरी प्रमाणित, रहननामा व म्यूटेशन के लिए कई दिनों तक पटवारियों के चक्कर कांटते है। सहायक ओके नारायणलाल देवासी का कहना था कि यहां विकास भवन में सुपर वाइजरों की बैठक थी, कई हल्का पटवारी विसी में है।
इधर-उधर होंगे
भू-अभिलेख कार्यालय पर कुंडी लगी है, तो राजस्व कर्मी इधर-उधर होंगे। एकाध कार्मिक तो बैठा हुआ होगा।
कालूराम कुम्हार, तहसीलदार-भीनमाल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो