जालोर

राजस्थानी वेशभूषा में गुजराती गरबा नृत्य

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरOct 15, 2019 / 12:45 pm

Jitesh kumar Rawal

राजस्थानी वेशभूषा में गुजराती गरबा नृत्य

मोरु में शरद पूर्णिमा महोत्सव, सजे-धजे युवक-युवतियों ने देर रात तक नृत्य किया

उम्मेदपुर . शरद पूर्णिमा की रात को बाबा रामदेव मन्दिर मोरु में गरबा नृत्य किया गया। मन्दिर परिसर में गुजराती गरबों पर राजस्थानी पोशाकों में सजे-धजे युवक-युवतियों ने देर रात तक नृत्य किया। मन्दिर के बाल तपस्वी मूंगाजी महाराज का सान्निध्य रहा।
आयोजन समिति के अनुसार विभिन्न वेशभूषा में कलाकारों ने प्रस्तुति दी। जिसमें पांच टीमों ने भाग लिया। प्रथम अगवरी एण्ड पार्टी, द्वितीय बाबा रामदेव नवयुवक मण्डल उम्मेदपुर, तीसरे स्थान पर देवयामाजी एण्ड पार्टी, चौथे पर बेदाना एण्ड पार्टी व पांचवें स्थान पर हरजी एण्ड पार्टी रही। स्थानीय गायक कलाकारों की ओर से भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। मंच संचालन मांगीलाल परिहार ने किया। देवीयामाजी नवयुवक मंडल अध्यक्ष खेताराम माली ने बताया कि कलाकारों ने मां अम्बे व महाकाली का स्वांग रचकर नृत्य किया। इस मौके पर चौकी प्रभारी राजेश कुमार, गोगराज, जयंतीलाल, जवेरीचंद, मांगीलाल, कल्याणसिंह, इन्द्रसिंह मोरुआ, पारस माली, हरिशकुमार, वागाराम, नेताराम मालपुरा सहित कई लोग मौजूद थे।
बैंकिंग पर दी जानकारी
जालोर. राजकीय महिला महाविद्यालय में अंतर्अनुशासनिक शैक्षणिक समिति के तहत डॉ. पीपाराम ने छात्राओं को मुद्रा एवं बैंकिंग विषय पर जानकारी दी। उन्होंने भारत में मुद्रा के प्रादुर्भाव प्राचीन काल में हुआ। जिसमें रियासत काल, मुगल काल, अंग्रेजी साम्राज्य के दौरान मुद्रा में अनेक परिवर्तन हुए। साथ ही देश की बंैकिंग व्यवस्था व रिजर्व बैंक की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। कार्यवाहक प्राचार्य अनुराधा सक्सेना, मोहम्मद इरफान आदि उपस्थित रहे।

Home / Jalore / राजस्थानी वेशभूषा में गुजराती गरबा नृत्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.