scriptगुरु को नवाया शीश, लिया आशीर्वाद | Guru received new shisha, blessed blessings | Patrika News

गुरु को नवाया शीश, लिया आशीर्वाद

locationजालोरPublished: Jul 16, 2019 11:34:57 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

– गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़, साधु सतों से लिया आशीर्वाद

jalore

– गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़, साधु सतों से लिया आशीर्वाद

जालोर. शहर समेत जिलेभर में मंगलवार को गुरु पूर्णिमा पर विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। दिनभर मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं लोगों ने साधु संतों से आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की कामना की। शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल सिरे मंदिर पर अल सवेरे से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। सवेरे लोगों ने आरती में भाग लिया और मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद साधु संतों से आशीर्वाद के लिए लोगों की भीड़ जुटी। इधर, गंगानाथ महाराज तिलक द्वार स्थित अखाड़े में होने के कारण यहां भी आशीर्वाद के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की रेलमपेल रही।
आज से शिवालयों में गूंजेंगे जयकारे
सावन की शुरुआत के साथ ही बुधवार से शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। शहर में मुख्य रूप से सिरे मंदिर, गोगड़ेश्वर महादेव, काशी विश्वनाथ, बैजनाथ, बिशनगढ़ कैलाशधाम, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में दर्शनों को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। शिवालयों में दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक किया जाएगा और बिल्व पत्र से शिवलिंगों को सजाया जाएगा। वहीं पूरे सावन माह में शिवालयों में विभिन्न धार्मिक आयोजन और अनुष्ठान भी होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो