scriptचाचा की मौत पर बारहवें की सब्जी लेकर जा रहे थे गांव, हादसे में मौत | Patrika News
जालोर

चाचा की मौत पर बारहवें की सब्जी लेकर जा रहे थे गांव, हादसे में मौत

भीनमाल शहर के रामसीन रोड पर पिकअप व कार की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक कार में सवार होकर भीनमाल से भरूड़ी जा रहा था।

जालोरAug 14, 2024 / 03:32 pm

Kamlesh Sharma

भीनमाल शहर के रामसीन रोड पर पिकअप व कार की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक कार में सवार होकर भीनमाल से भरूड़ी जा रहा था। 72 जिनालय के आगे सामने से आ रहे पिकअप से कार की भिडंत हो गई।
जिससे कार में सवार जोरसिंह देवड़ा (65) पुत्र भंवरसिंह भरूड़ी हाल विनायक नगर भीनमाल की मौत हो गई। मृतक जोरसिंह देवड़ा के चाचा की कुछ दिनों पूर्व हुई थी। बुधवार को उनका बाहरवां था। ऐसे में सब्जी मंडी से सब्जी लेकर मंगलवार सुबह भरूड़ी गांव जा रहे थे।
रामसीन रोड 72 जिनालय के आगे पिकअप की टक्कर से उनकी मौत हो गई। जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक जोरसिंह राजकीय चिकित्सालय में 40 साल तक सेवाएं दे चुके है। इसके अलावा गायत्री गौशाला समिति से भी लबे समय से जुडे़ रहे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Hindi News / Jalore / चाचा की मौत पर बारहवें की सब्जी लेकर जा रहे थे गांव, हादसे में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो