scriptयहां ग्रामीणों ने इसलिए ली शपथ और फिर | Here the villagers took the oath and then | Patrika News

यहां ग्रामीणों ने इसलिए ली शपथ और फिर

locationजालोरPublished: Oct 14, 2019 10:06:59 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

राजस्थान पत्रिका के चैंजमेकर अभियान के तहत वार्ड संख्या 11 मारुति रेजिडेंसी में नागरिकों की बैठक हुई।

राजस्थान पत्रिका के चैंजमेकर अभियान के तहत वार्ड संख्या 11 मारुति रेजिडेंसी में नागरिकों की बैठक हुई।

राजस्थान पत्रिका के चैंजमेकर अभियान के तहत वार्ड संख्या 11 मारुति रेजिडेंसी में नागरिकों की बैठक हुई।

भीनमाल.राजस्थान पत्रिका के चैंजमेकर अभियान के तहत वार्ड संख्या 11 मारुति रेजिडेंसी में नागरिकों की बैठक हुई। बैठक में नागरिकों ने वार्ड की विभिन्न समस्याएं बताई। उन्होंने बताया कि कॉलोनी बनी उस समय से अभी तक रोड लाइट व सीसी सड़क के सिर्फ आश्वासन मिले हैं, लेकिन बनाई नहीं जाती है रोड लाइट का टेंडर पास हो चुका फिर भी रोड लाइट नहीं लगाई जा रही है। उन्होंने नगरपालिका चुनाव में नेक, ईमानदार व शिक्षित उम्मीदवार के समर्थन में अनिवार्य रूप से मतदान की शपथ ली। इस मौके चंपालाल, मांगीलाल, हीरालाल, मोतीलाल, अशोक कुमार, भंवरलाल, अमृतलाल, बाल गोपाल, भरत सोनी, कैलाश सरवण, कन्हैयालाल, ओकसिंह, मोहनलाल, हीरालाल, देवाराम, सवाईसिंह, दीपक, श्याम बंजारा, भूपेन्द्रसिंह व गोविंद मालवीय सहित कई नागरिक मौजूद थे।

रेसला के चुनाव संपन्न
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
ह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठश्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
जालोर. राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला के जिला कार्यकारिणी चुनाव चुनाव पर्यवेक्षक मुकेश कुमार सुंदेशा व चुनाव अधिकारी शांतिलाल दवे की मौजूदगी में रविवार को हुए। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर भीनमाल व्याख्याता धन्नाराम को पुन: निर्विरोध व जिला मंत्री पद पर अरणाय व्याख्याता बुद्धाराम भादू को निर्विरोध चुना गया। चुनाव के पूर्व चुनाव पर्यवेक्षक सुंदेशा ने संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा की। अध्यक्ष ने सभी को पुन: निर्वाचन के लिए आभार जताया। भादू ने सदैव संगठन हितार्थ तत्पर रहने की बात कही। चुनाव के दौरान चंपालाल खत्री, कैलाश कुमार परिहार, रामसिंह, भंवरूखान, बेलिम मोहम्मद, रफीक शेख, श्रीराम गोदारा, नरेश सारण, अशोक जीनगर, शैतानसिंह, किशोर जाणी, कल्याण परमार, देवीलाल गहलोत, मनीष ठाकुर, पूरण सिंह, किरणसिंह, महिपालसिंह, विक्रम दवे व अनिल कुमार सहित कई व्याख्याता मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो