script

2041 में कैसा होगा जालोर, इस बैठक में हुई चर्चा

locationजालोरPublished: Jun 24, 2022 08:13:30 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

– वर्ष 2041 तक के लिए जालोर शहर का मास्टर प्लान तैयार करने के संबंध में बैठक संपन्न

 - वर्ष 2041 तक के लिए जालोर शहर का मास्टर प्लान तैयार करने के संबंध में बैठक संपन्न

– वर्ष 2041 तक के लिए जालोर शहर का मास्टर प्लान तैयार करने के संबंध में बैठक संपन्न

जालोर. नगर नियोजन सिद्धांतों के अनुरूप सुनियोजित विकास की दृष्टि से वर्ष 2041 तक के लिए जालोर शहर का मास्टर प्लान तैयार करने के संबंध में जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नगर नियोजन विभाग द्वारा नगर परिषद, राजस्व, उद्योग, वन, रीको, जन संसाधन, पीएचईडी, खनन, रोडवेज, स्वास्थ्य, कृषि मण्डी, परिवहन, शिक्षा समेत सभी महत्वपूर्ण विभागों से सुझाव एवं प्रस्ताव लिए गए। जिला कलक्टर निशंात जैन ने सभी विभागों से नगर नियोजन विभाग द्वारा चाही गई सूचना एवं नवीन प्रस्तावित योजनाओं के विवरण तय समय में भिजवाने एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट भिजवाने की बात कही। नवीन मास्टर प्लान में जालोर नगर विकास के लिए जालोर तहसील के 9 एवं आहोर तहसील के 2 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है। बैठक में नगर परिषद जालोर को नगरीय नियोजन से संबंधित नक्शों एवं जालोर शहर के प्रमुख लैण्ड मार्क की सूचना भिजवाने, उद्योग विभाग को जालोर शहर में स्थित प्रमुख उद्योगों की सूचना भिजवाने, जल संसाधन विभाग को मास्टर प्लान में सम्मिलित हो रहे बांधों एवं नहरों की स्थिति बताने, रोडवेज के बस स्टॉप व डिपो की स्थिति, कृषि मण्डी की स्थिति, खनन विभाग को खान एवं खनन क्षेत्र की जानकारी, चिकित्सा विभाग को मास्टर में सम्मिलित हो रहे सभी चिकित्सालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों की सूचना, शिक्षा विभाग को स्कूलों की नक्शों सहित सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए।
इधर, सायला और आहोर में आयोजित होगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शिविर
– शिविर में लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के लिए कर सकते हैं आवेदन।
जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में आहोर और सायला खंड में शिविर आयोजित किए जाएंगे। अभियान के तहत शिविर में व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही खाद्य विक्रेता लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले के आहोर खंड में 27 जून को को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आहोर में स्थित धर्मशाला में एवं 30 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायला में स्थित धर्मशाला में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में खाद्य व्यापारियों नवीन लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन के साथ साथ खाद्य सुरक्षा एवं मापदंड संबधित जानकारी भी दी जाएगी। इस प्रक्रिया के लिए खाद्य व्यापारी को आधार कार्ड, लाइट बिल, किराया चि_ी, जीएसटी की कॉपी, फोटो एवं रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, फोटो एवं संबंधित आवश्यक दस्तावेज लेकर उपस्थित रहना होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो