scriptHusband Beats Wife To Death With Stick After An Altercation While Returning Home In Rajasthan | घर लौटते समय हुई कहासुनी के बाद पति ने लाठी से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या | Patrika News

घर लौटते समय हुई कहासुनी के बाद पति ने लाठी से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या

locationजालोरPublished: Oct 08, 2023 04:51:35 pm

Submitted by:

Akshita Deora

निकटवर्ती तावीदर गांव में आपसी कहासुनी के बाद पति ने लाठी से वार अपनी पत्नी की हत्या कर दी। तावीदर गांव की ढाणी में शनिवार को नाथूराम भील के घर से भयंकर दुर्गंध आने पर आस पड़ोस के लोगों को संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी।

photo1696763463.jpeg

रानीवाड़ा @ पत्रिका. निकटवर्ती तावीदर गांव में आपसी कहासुनी के बाद पति ने लाठी से वार अपनी पत्नी की हत्या कर दी। तावीदर गांव की ढाणी में शनिवार को नाथूराम भील के घर से भयंकर दुर्गंध आने पर आस पड़ोस के लोगों को संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर करडा थानाधिकारी बाबूलाल मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। कमरे को खुलवाकर देखा तो महिला का शव मिला। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए करडा राजकीय अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार रानीवाड़ा के निकट तावीदर गांव की ढाणी मे रहने वाली 55 वर्षीय हवीदेवी पत्नी नाथूराम भील दो दिन पूर्व गांव से अपने घर की तरफ जा रहे है। उस दौरान दोनों पति पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। ऐसे में घर जाने के बाद पति नाथूराम ने लाठी से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका परिजन आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

रात के अंधेरे में जिन हाथों से मोर्चरी में रखवाया शव, उसी में था बचपन का यार पता चला तो उन्ही हाथों से सर पकड़कर फफक-फफक कर रोया




Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.