scriptनाकाबंदी तोड़ भाग रही थी कार, पुलिस ने टायर पंचर कर रोका, 258 किलो अवैध डोडा पोस्त समेत जिंदा कारतूस बरामद | Illegal doda post recovered in jalore: Doda Post Smuggling jalore | Patrika News

नाकाबंदी तोड़ भाग रही थी कार, पुलिस ने टायर पंचर कर रोका, 258 किलो अवैध डोडा पोस्त समेत जिंदा कारतूस बरामद

locationजालोरPublished: Sep 08, 2019 07:47:28 pm

Submitted by:

abdul bari

( jalore crime news ) नाकाबंदी तोड़कर भाग रही लग्जरी गाड़ी को पुलिस ने टायर किलर लगाकर पंचर कर दिया और गाड़ी समेत 258 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद ( illegal doda post recovered in jalore ) कर लिया। इस दौरान आरोपी ( Doda Post smuggler ) फरार हो गए।

नाकाबंदी तोड़ भाग रही थी कार, पुलिस ने टायर पंचर कर रोका, 258 किलो अवैध डंडा पोस्त समेत जिंदा कारतूस बरामद

नाकाबंदी तोड़ भाग रही थी कार, पुलिस ने टायर पंचर कर रोका, 258 किलो अवैध डंडा पोस्त समेत जिंदा कारतूस बरामद

जालोर
क्षेत्र के जानवी सरहद में रविवार को नाकाबंदी तोड़कर भाग रही लग्जरी गाड़ी को पुलिस ने टायर किलर लगाकर पंचर कर दिया और गाड़ी समेत 258 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद ( illegal doda post recovered in jalore ) कर लिया। इस दौरान आरोपी ( Doda Post smuggler ) फरार हो गए।

यह है पूरा मामला… ( jalore crime news )

जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिंजा राम और सांचौर डीवाईएसपी नरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर सांचौर थाना अधिकारी कैलाश दान चारण ने डेडवा की सरहद में नाकाबंदी कर एक लक्जरी गाड़ी को रुकवाने का इशारा किया। इस दौरान गाड़ी चालक ने नाकाबंदी को तोड़कर गाड़ी को रावल आमली हाड़ेचा होते हुए सरवाना थाना क्षेत्र के जानवी गांव की ओर भागा।
चालक गाड़ी छोड़कर हुआ फरार

सांचौर थाना अधिकारी ने सरवाना पुलिस ( jalore police ) को मोबाइल से सूचना देकर नाकाबंदी करने की बात कही। जिस पर सरवाना पुलिस ने हेड कांस्टेबल अचलाराम के नेतृत्व में जानवी की सरहद में टायर किलर लगाकर गाड़ी के टायरों को पंचर किया। जिस पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ने पर पास ही झाड़ियों में चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

8 बोर के जिंदा कारतूस भी मिले

सांचौर थाना अधिकारी की ओर से गाड़ी को चेक करने पर गाड़ी में 16 बोरियों में 258 किलो डोडापोस्त मिला। वहीं गाड़ी में 8 बोर के जिंदा कारतूस भी मिले। पुलिस ने भागते हुए आरोपियों की पहचान करते हुए भजनलाल पुत्र कैसा राम बिश्नोई निवासी पुनासा पुलिस थाना भीनमाल एक अन्य आरोपी जिसकी पहचान नहीं कर पाई पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो