scriptओरण भूमि में हरे वृक्षों की अवैध कटाई | Illegal logging of green trees in the Oran land | Patrika News

ओरण भूमि में हरे वृक्षों की अवैध कटाई

locationजालोरPublished: Mar 26, 2019 01:11:02 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

तहसील क्षेत्र के कुड़़ा ध्वेचा गांव में ग्राम पंचायत एवं राजस्व विभाग की कथित बेेपरवाही के चलते ओरण भूमि मे सैकडों हरे वृक्षों की कटाई कर कोयला बनाने का कारोबार चल रहा है

jalore#bagoda#koyla

ओरण भूमि में हरे वृक्षों की अवैध कटाई

बागोड़ा. तहसील क्षेत्र के कुड़़ा ध्वेचा गांव में ग्राम पंचायत एवं राजस्व विभाग की कथित बेेपरवाही के चलते ओरण भूमि मे सैकडों हरे वृक्षों की कटाई कर कोयला बनाने का कारोबार चल रहा है। उपखंड मुख्यालय से 7 किमी दूर जैसावास ग्राम पंचायत के कुड़ा ध्वेचा गांव में ओरण गोचर भूमि पर ग्राम पंचायत व राजस्व विभाग की उदासीनता के चलते कई दिनों से हरे वृक्षों की अवैध कटाई ठेकेदार द्वारा की जाकर मजदूरो से अवैध कोयला बनाने का कारोबार चल रहा है। पशुओ के विचरण की इस भूमि में खड़े वर्षों पुराने बबूलों के साथ साथ कैर व अन्य देशी खेजडी के पेड़ों को काटकर अवैध कोयला बनाने का काम चल रहा है। कोयला बनाने के कारोबार से प्रशासन भी अनजान है। सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह से जानकारी करने पर बताया कि गांव के लोग गोशाला मे आमदनी को लेकर ओरण भूमि से वृक्षों को कटवाकर कोयला बनाकर ठेकेदार को बेच रहे है तो इसमे ग्राम पंचायत कुछ नहीं कर सकती है। जहां एक और राज्य सरकार वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सालाना लाखों रुपए पौधरोपण व उनके रख-रखाव पर खर्च कर रही है। तहसीलदार भागीरथराम ने बताया कि कुड़ा ध्वेचा गांव की सरकारी व पंचायत भूमि पर हरे वृक्षों को काटकर कोयला बनाने का धंधा चल रहा है, तो इसकी जांच करवाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो