scriptबजरी का अवैध खनन, पुलिस ने पकड़े वाहन | Illegal mining of bajari, police caught vehicles | Patrika News
जालोर

बजरी का अवैध खनन, पुलिस ने पकड़े वाहन

बजरी के खनन व परिवहन पर रोक लगी हुई है, लेकिन अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। पुलिस ने दो दिनों में अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किए।

जालोरSep 19, 2018 / 01:11 pm

Jitesh kumar Rawal

jalore#illegal mining

बागरा पुलिस ने सांथू गांव के समीप कार्रवाई कर अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहे डम्पर को जब्त कर लिया

जालोर. बजरी के खनन व परिवहन पर रोक लगी हुई है, लेकिन अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। पुलिस ने दो दिनों में अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किए। इसमें दो डम्पर व एक ट्रक शामिल है।
पुलिस ने रामसीन थाना क्षेत्र के सेरणा गांव की नदी में कार्रवाई कर बजरी से भरा ट्रक व डम्पर जब्त किया। इसी दिन पुलिस ने बागरा थाना क्षेत्र के रानीवाड़ा काबा नदी में भी कार्रवाई करने का प्रयास किया, लेकिन सूचना लीक हो जाने से वाहन चालक भाग गए।
नारणावास. बागरा पुलिस ने मंगलवार को सांथू गांव के समीप कार्रवाई कर अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहे डम्पर को जब्त कर लिया। थानाधिकारी पदमपालसिंह भाटी ने बताया कि अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत एक डंपर जब्त किया गया। इसे खनन विभाग को सुपुर्द कर दिया।
रास्ते चलते गिरने से वृद्ध की मौत
रामसीन. थाना क्षेत्र के मुड़तरा सिली गांव मे मंगलवार दोपहर शौच क लिए गए वृद्ध की गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव निवासी रामाराम (६०) पुत्र फूलाराम सरगरा मंगलवार दोपहर दो बजे शौच के लिए गया था। वापस लौटते समय गिर गया, जिससे मौत हो गई।लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व मौका-मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया गया।
19 कर्टन शराब जब्त, दो जनों को किया गिरफ्तार
चितलवाना. थाना क्षेत्र के चिम्बड़ावास सरहद में मंगलवार को लग्जरी कार में अवैध रूप से शराब परिवहन कर ले जाने के मामले में पुलिस ने शराब के १९ कार्टन सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी तेजूसिंह ने बताया कि पुलिस ने चिम्बड़ावास सरहद में नाकेबंदी के दौरान लग्जरी कार में सवार विष्णुनगर बावरला निवासी कुलदीप पुत्र गणपतलाल विश्नोई व सुनील पुत्र शैतानाराम विश्नोई को रुकवाकर तलाशी ली। जिस पर उसमें भरी 19 कर्टन हिमाचल प्रदेश निर्मित शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से शराब की सप्लाई के बारे में पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि सांचौर क्षेत्र में शराब की अवैध रूप से डम्पिंग के मामलों को पत्रिका में लगातार उठाया जा रहा है। इससे पुलिस हरकत में आई है। साथ ही छोटे वाहनों में गुजरात जा रही शराब पकडऩे में कामयाबी मिल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो