scriptनदी बहाव क्षेत्र में हो रहा बजरी का अवैध खनन | Illegal mining of gravel happening in river flow area | Patrika News

नदी बहाव क्षेत्र में हो रहा बजरी का अवैध खनन

locationजालोरPublished: Oct 17, 2019 11:42:35 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

– सायला उपखंड क्षेत्र के आस पास चल रहा अवैध खनन, कार्रवाई की दरकार

- सायला उपखंड क्षेत्र के आस पास चल रहा अवैध खनन, कार्रवाई की दरकार

– सायला उपखंड क्षेत्र के आस पास चल रहा अवैध खनन, कार्रवाई की दरकार

सायला. उपखंड क्षेत्र व आस पास के गांवो में नदी के बहाव क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। रात में ही नहीं दिन में भी मौका पाकर ये खननकर्ता मुख्य मार्गों से ही बजरी को जरुरत के अनुसार पहुंचा रहे हैं। इधर, पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने से खननकर्ता बेखौफ है। हाल के दिनों की बात करें तो पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते हैं अधिकांश गांव में बजरी का खनन एक व्यापार बन चुका है। कस्बे में दिनदहाड़े सरेआम सायला मेन बाजार से होते हुए पुलिस थाना के सामने से व खेल मैदान की तरफ से खुले में बजरी ले जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन के अनदेखी के चलते सायला उपखण्ड सहित आसपास के गांवो में बजरी खनन जोरों पर चल रहा है।
त्रिपाल बिछाकर बजरी की जा रही है सप्लाई
सायला उपखंड व आस पास के गांवों में मुख्य रूप से ट्रेक्टरों से बजरी का परिवहन हो रहा है और सीधे तौर पर पुलिस की नजर से बचने के लिए इसे त्रिपाल से ढंका जा रहा है। दूसरी तरफ पुलिस की ओर से भी अब कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। दूसरी तरफ मामले में सायला थाना प्रभारी सवाईसिंह से संपर्क किया गया, लेकिन वे इस मामले में बचते नजर आए।
बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त
जसवंतपुरा. शिवगढ़ में बुधवार को नदी के बहाव क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन के बाद परिवहन करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर को जब्त किया। थाना प्रभारी साबिर मोहम्मद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शिवगढ़ नदी में बजरी के परिवहन पर यह कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे ट्रेक्टर को जब्त किया गया। वहीं मौके पर दो ट्रैक्टर खाली पाए गए। ..२१

ट्रेंडिंग वीडियो