जालोरPublished: Jul 22, 2023 12:51:30 pm
Kirti Verma
रानीवाड़ा के निकट साईजी की बेरी के पीछे भीलों की ढाणी में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। घर से बदबू आने लगी तो आस-पड़ौस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
रानीवाड़ा/जालोर पत्रिका. रानीवाड़ा के निकट साईजी की बेरी के पीछे भीलों की ढाणी में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह आस-पास के लोगों ने पूलिस को सूचना देकर बताया कि एक घर के बाहर ताला लगा है, लेकिन अंदर से बदबू आ रही है। वहीं घर में रहने वाली वृद्धा भी एक दिन से लापता है। पुलिस ने मौके पर पहुंच घर का ताला तुड़वाया तो अंदर वृद्धा का शव मिला। जानकारी के अनुसार रानीवाड़ा खुर्द गांव के साईजी की बेरी के पीछे भीलों की ढाणी मे एक बुजुर्ग महिला लखमीदेवी (80 वर्ष) पत्नी नागजी भील 19 जुलाई से लापता हुई थी। वहीं उसके घर के बाहर ताला लगा हुआ था। जब उस घर से बदबू आने लगी तो आस-पड़ौस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा और थानाधिकारी सवाईसिंह राठौड अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर का ताला तुड़वाकर अंदर से वृद्धा का शव बरामद किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।