ग्वालियर। शहर में गत दिवस हुई बारिश के बाद शुक्रवार को दिनभर बादल और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। जिसके कारण गर्मी और उमस बढ़ गई। बारिश से तिघरा और ककेटो जलाशयों के जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है। रात करीब 9.30 शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई।
शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। लेकिन दोपहर बाद धूप निकल आई। जिसके कारण उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। दोपहर 3 बजे अचानक तेज हवा के साथ काले घने बादलों ने डेरा डाल लिया लेकिन कुछ ही देर में बगैर बरसे ही बादल साफ हो गए। मौसम विज्ञानी के अनुसार अगले चौबीस घंटे बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है।