scriptजालोर में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंटïस ने दी प्रस्तुतियां | Inauguration of Students' Union Office in Jalore | Patrika News

जालोर में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंटïस ने दी प्रस्तुतियां

locationजालोरPublished: Dec 15, 2019 11:08:13 am

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोर में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह

जालोर में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह

जालोर. वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह आयोजित गया।इसमें अतिथियों ने छात्र हित में कार्य करने एवं समाज सेवा के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया।
समारोह में कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा की महत्ती जरूरत है।युवाओं को शिक्षा प्राप्त कर देश सेवा के कार्यों में आगे आना चाहिए।शिक्षा के साथ संस्कारवान समाज निर्माण की भी आवश्यकता जताई गई।समारोह में महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रामसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष राजेश देवासी, महासचिव प्रेमकुमार, संयुक्त सचिव उर्मिला एवं अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई गई। समारोह में महंत तीर्थगिरीका सान्निध्य रहा।विधायक जोगेश्वर गर्ग व छगनसिंह राजपुरोहित ने महाविद्यालय परिसर में विधायक मद से एक-एक कक्ष निर्माण की घोषणा की। प्राचार्य डॉ.एमएल. जांगिड़ ने अतिथियों का आभार जताया। छात्रसंघ कार्यकारिणी उपाध्यक्ष राजेश देवासी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।मंच संचालन राजेन्द्र कुमार सुथार ने किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, भभूताराम सोलंकी, मोहनलाल देवासी, एबीवीपी केकांतिलाल राजपुरोहित समेत कई लोग मौजूद रहे।
बिखरी रही स्वरलहरियां
समारोह के दौरान बीच-बीच में स्वरलहरियां भी बिखरी रही।छात्र-छात्राओं नेसांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते हुए प्रस्तुति दी।इस दौरान किसी ने कविता तो किसी ने गीत पेश किया। नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो