scriptआखिर इस अधूरे पड़े काम के बारे में अधिकारियों ने भी क्यों साध रखी है चुप्पी…पढ़ें पूरी खबर | Incomplete work on the last four months | Patrika News

आखिर इस अधूरे पड़े काम के बारे में अधिकारियों ने भी क्यों साध रखी है चुप्पी…पढ़ें पूरी खबर

locationजालोरPublished: Mar 31, 2019 11:02:57 am

ग्रामीण और वाहनचालक हो रहे परेशान

Incomplete work

जोरादर में पीडब्ल्यूडी की कार्यकारी एजेंसी ने बीच में ही छोड़ा काम रपट पर पिछले चार माह से अधूरा कार्य

हाड़ेचा. नेहड़ के जोरादर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से पानी निकासी के लिए बनवाई जा रही रपटों का कार्य कार्यकारी एजेंसी ने बीच में ही अधूरा छोड़ दिया। पिछले कई माह से काम अधूरा छोडऩे के कारण ग्रामीणों के साथ-साथ वाहनचालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां रपट निर्माण करवाने वाली कार्यकारी एजेंसी की ओर से पिछले 6 माह से अधिक समय से कार्य बीच में ही छोड़ दिया गया है। ऐसे में पास में बाइपास भी नहीं होने से भारी वाहनों को रास्ता पार करवाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इधर, नेहड़ के कई गांवों में भी पीडब्ल्यूडरी अधिकारियों की शिथिलता के चलते अधूरे कार्यों को समय पर पूरा नहीं किया जा रहा है।जिससे वाहनचालकों व सीमांत गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। क्षेत्र के बिछावाड़ी सरहद, सरवाना सरहद, नलदरा सरहद व सीमांत गांव कुकडिय़ा व नर्मदा नहर के अधूरे कार्यों के कारण वाहनों के संचालन में समस्या हो रही है। हालांकि ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को अधूरे कार्य पूर्ण करवाने के लिए अवगत भी करवाया था।

ट्रेंडिंग वीडियो