India Post: पहले ऊंट व कबूतर चिठ्ठी लाते थे, अब ड्रोन से होगी डाक डिलिवरी
जालोरPublished: Nov 22, 2022 08:24:41 am
India Post
-बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर के दूरस्थ एरिया में डाक विभाग की नई कवायद
- गुजरात के कच्छ एरिया में पायलट प्रोजेक्ट के बाद राजस्थान को चुना, सफल होने के बाद देश के दूर दराज एरिया में ड्रोन से हो सकेगी डाक से डिलीवरी


India Post: पहले ऊंट व कबूतर चिठ्ठी लाते थे, अब ड्रोन से होगी डाक डिलिवरी
गजेंद्र सिंह दहिया जालोर. बीसवीं सदी में थार मरुस्थल के दूरस्थ इलाकों में डाक विभाग जहां ऊंटों के माध्यम से चिठ्ठी भेजता था वहीं निजी तौर पर कई जने कबूतर का इस्तेमाल किया करते थे। इक्कीसवीं सदी में प्रवेश के बावजूद देश के दूसरे सबसे बड़े जिले जैसलमेर और उसके पड़ौसी जिले बाड़मेर और जालोर के दूरदराज के क्षेत्रों में डाक पहुंचाना आसान काम नहीं है। ऐसे में डाक विभाग ने अब ड्रोन से डाक डिलिवरी की कवायद शुरू करने जा रहा है। विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसी साल सबसे पहले गुजरात के कच्छ में ड्रोन का ट्रायल किया था जो सफल रहा। अब ड्रोन का ट्रायल पश्चिमी राजस्थान में होगा। विभाग ने जोधपुर डाक परिमण्डल को ड्रोन की फिजिबिलिटी जांचने के निर्देश दिए हैं। जोधपुर डाक परिमण्डल में 13 जिले हैं जिसमें जोधपुर संभाग के अनुसार शेखावटी, बीकानेर और श्रीगंगानगर-हुनमानगढ़ का क्षेत्र भी शामिल है।