scriptशिशु को छह माह तक मां का दूध पिलाना ही श्रेयस्कर | It is best to give baby breast mother milk for six months | Patrika News

शिशु को छह माह तक मां का दूध पिलाना ही श्रेयस्कर

locationजालोरPublished: Aug 07, 2019 08:18:55 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan.news

jalore-health-mother milk bank

शिशु को छह माह तक मां का दूध पिलाना ही श्रेयस्कर

विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन

जालोर. आंचल मदर मिल्क बैंक की ओर से संचालित विश्व स्तनपान सप्ताह का बुधवार को समापन किया गया। मातृ शिशु एवं स्वास्थ्य कल्याण केंद्र में कार्यक्रम हुआ।
इस दौरान उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने स्तनपान सप्ताह को लेकर संकल्प दिलाए। कहा कि शिशु को 6 माह तक केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए। इसके बाद आहार के साथ दो वर्ष तक मां का दूध पिलाने, स्तनपान के लिए घर परिवार एवं कार्य स्थल पर अनुकूल वातावरण देने, अन्य माताओं को भी स्तनपान के लिए प्रेरित करने को लेकर आग्रह किया तथा संकल्प दिलाया। इस दौरान प्रबन्धक नीतू गर्ग, उषा खेदड़, उषा सोलंकी व सुगनी ने स्तन पान एवं आंचल दुग्ध दान सेवा पर जानकारी दी। कार्यक्रम प्रभारी डॉ.त्रिलोक चौहान ने बताया कि सप्ताह के दौरान आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में ऐश्वर्या चुंडावत, पोस्टर में ओमकारसिंह, भाषण में कविता और निबंध में विवेक प्रथम रहे। इस दौरान डॉ. मुकेश चौधरी, डॉ. नैनमल परमार, विक्रम यादव, गुलजार अली, शहजाद खान समेत कई लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो