scriptब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में यह रहा खास | It was special in the program of Brahmin society | Patrika News
जालोर

ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में यह रहा खास

ब्राह्मण समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा स?मान समारोह

जालोरOct 14, 2019 / 09:22 am

Khushal Singh Bati

 ब्राह्मण समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा स?मान समारोह

ब्राह्मण समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा स?मान समारोह

भीनमाल. शहर के कचहरी रोड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को विप्र फाउण्डेशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय ब्राह्मण प्रतिभा गौरव सम्मान समारोह हुआ। समारोहह में प्रतिभावान विद्यार्थी व विप्र बंधु नव चयनित सरकारी कर्मचारी व राज्य व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले 425 युवाओं को प्रशस्ती-पत्र व स्मृत्तिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में जिले सहित गुजरात प्रांत से भी ब्राह्मण समाज के लोगों ने शिरकत की। समारोह को संबोधित करते हुए विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीकांत जोशी ने कहा कि ऐसा आयोजन समाज के विकास की सोच है। समाज को अपने मूल संस्कारों का पालन करते हुए मानव कल्याण के लिए योगदान करना चाहिए। सनातन संस्कृति की रक्षा व संवर्धन का दायित्व ब्राह्मण समाज का है। ब्राह्मण समाज को अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए भारतीय सांस्कृतिक गौरव की रक्षा करने में भी महत्ती भूमिका निभानी होगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि लग्न व मेहनत से अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाएं। इसके लिए संगठन हर स्तर पर सहयोग करेगा। प्रधान धुखाराम राजपुरोहित ने समाज में द्वेष भावना न रखते हुए समाज को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने विप्र फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि संगठन ऐसे कार्यक्रम कर समाज में एकता व शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने से प्रतिभाएं आगे आने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने संस्कारित शिक्षा पर बल देते हुए विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के मूल आदर्शों से जुडऩे की सलाह दी। लता व्यास ने कहा कि ब्राह्मण आज खण्ड-खण्ड में बिखरा हुआ है। उन्होंने समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। जब तक नारी आगे नहीं आएगी तब तक समाज आगे नही बढ़ सकेगा। समारोह को प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल सारस्वत, महामंत्री जितेन्द्र गौड़, दिनेश दवे नवीन व हीरालाल बोहरा ने भी विचार-व्यक्त किए। समारोह का संचालन डॉ. घनश्याम व्यास ने किया। समारोह में भामाशाह मेघाराम राजपुरोहित, लीलाराम राजपुरोहित व हीरालाल सारस्वत का बहुमान किया। इस मौके मोहनलाल दवे, दुर्गाशंकर दवे, महिपालसिंह राजपुरोहित, सत्यवानसिंह राजपुरोहित, प्रदीप नागर, चंपालाल शर्मा, प्रवीण एम दवे, रामलाल राजपुरोहित, ललित दवे जालोर, रूपराज पुरोहित, गोपालसिंह राजपुरोहित, मेघाराम राजपुरोहित व लीलाराम राजपुरोहित सहित कई लोग मौजूद थे।..३

Home / Jalore / ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में यह रहा खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो