सायला. निकटवर्ती आलासन में रामनवमी के उपलक्ष में वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली को जोगराज पुरोहित व नेमीचंद जैन ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। मुख्य वक्ता उपखंड कार्यवाह कैलाश वैष्णव ने कहा कि भगवान श्रीराम का सम्पूर्ण जीवन मर्यादा एवं आदर्शों का स्रोत है। इस दौरान उपसरपंच आवडदान चारण, बजरंग दल संयोजक नरेंद्र यादव, निर्मलसिंह, आसुलाल वैष्णव, नरेश पुरोहित समेत विभिन्न हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
मालवाड़ा आर. रामनवमी पर हिन्दू युवा वाहिनी की और से बाइक रैली का आयोजन किया गया। धनपुरा में रामनवमी शाम को हिंदू युवा वाहिनी की ओर से एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। हिंदू युवा वाहिनी के तत्वाधान में रविवार की शाम को सूरजकुंड मठ बडग़ांव में महंत लहर भारती के सानिध्य में एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश विशिष्ट उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह कागमाला ने बताया कि भजन संध्या की शुरुआत गायक लेहरु दास वैष्णव एंड पार्टी ने गणपति एवं गुरु वंदना से की। इस मौके कृष्ण चौधरी, राजेश राणा, गजेंद्र सिंह सिसोदिया मौजूद थे।
रामसीन. विहिप, बजरंग दल के बैनर तले रामनवमी की शोभायात्रा श्री राम सेवा समिति की ओर से पूजा अर्चना के साथ शुरू की। विहिप के नगर अध्यक्ष प्रकाश नागर ने बताया की शोभायात्रा को देखने के लिए कस्बे में जगह-जगह भीड जमा हुई। युवाओं ने वाहनों पर भगवा ध्वज, सिर पर भगवा पगड़ी, हाथों में भगवा ध्वज लिए नजर आए।
उम्मेदाबाद. कस्बे समेत क्षेत्रभर में रामनवमी का पर्व मनाया गया। कस्बे में हिंदू युवा संगठन के तत्वाधान में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर भगवा ध्वज बाइक रैली का आयोजन हुआ। भगवा ध्वज बाइक रैली में श्री राम के जयकारे लगा रहे थे तो महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज धज मंगल गीत गा रही थी। शोभा यात्रा के दौरान वातावरण धर्ममय में हो गया। इस मौके श्रवण कुमार, मोहनलाल माली, मनोज कुमार, शांतिलाल, रवीन्द्रसिंह, सोरम देवी माली ,गोपाल प्रजापत, रोशन माली सहित कई जने मौजूद थे।