खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा: जिला कलक्टर
- जिला कलक्टर ने जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र का किया अवलोकन
जालोर
Published: May 01, 2022 08:10:15 pm
जालोर. जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि खेल बालकों के सर्वांगीण विकास का आधार है। अत: जिले में खेल प्रतिभाओं को तराशकर उचित प्रशिक्षण प्रदान कर आगे लाने में जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। जिला कलक्टर ने रविवार को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में जिला खेल-कूद प्रशिक्षण केन्द्र के अवलोकन के दौरान व्यक्त किए। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। शहरवासी प्रात: काल भ्रमण के साथ व्यायाम, योग एवं खेल-कूद को जीवन का अभिन्न अंग बना सके इसके लिए स्टेडियम में खेल, खिलाड़ी एवं जनहित में हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने स्टेडियम के अवलोकन के दौरान जिला खेल-कूद प्रशिक्षण केन्द्र में होने वाली खेल गतिविधियों, खेल सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए नियमित खेल गतिविधियां जारी रखने के साथ विभिन्न खेलों को विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बहुउद्देशीय हॉल में संचालित महिला आत्मरक्षा केन्द्र एवं वुशु प्रशिक्षण केन्द्र, जिला नवाचार निधि से निर्माणाधीन स्केटिंगरिंग, बैडमिंटन इन्डोर स्टेडियम, बास्केट बॉल कोर्ट के साथ रनिंग टै्रक एण्ड फील्ड का भी अवलोकन करते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण कर खिलाडियों को खेल सुविधा देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले की खेल प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए आधुनिक भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाते हुए प्रशिक्षित किए जाने की बात कही। इस अवसर पर सहायक खेल प्रभारी रतनसिंह मण्डलावत, वुशु प्रशिक्षक प्रीतम सिंह, स्केटिंग प्रशिक्षक कीर्ति मोदी सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे। इस दौरान कलक्टर ने स्टेडियम का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके कई जने मौजूद थे।

खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा: जिला कलक्टर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
