जोयला डायवर्सन के निर्माण कार्य को रोकने के लिए महापंचायत में जुटेंगे हजारों काश्तकार
- जोयला डायवर्सन के निर्माण को लेकर किसान करेंगे विरोध प्रदर्शन
जालोर
Updated: May 08, 2022 08:01:50 pm
- किसान महापंचायत को लेकर जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
आहोर. जोयला डायवर्सन के निर्माण कार्य को रोकने की मांग को लेकर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में सोमवार को उपखंड मुख्यालय पर स्थित उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने किसान महापंचायत का आयोजन होगा। जिसमें हजारों काश्तकार भाग लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसान महापंचायत के सफल आयोजन को लेकर रविवार को यहां विधायक कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में विधायक राजपुरोहित ने कहा कि क्षेत्र के लोगों में किसान महापंचायत को लेकर उत्साह है। ऐसे में उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में आहोर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों, सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र व जालोर विधानसभा क्षेत्र से भी किसान सम्मिलित होंगे। ऐसे में करीब बीस से पच्चीस हजार किसान उपस्थित रहेंगे। विधायक राजपुरोहित ने कहा जवाई बांध व पंच देवल डायवर्सन के बाद जालोर जिले सहित पाली व सिरोही जिले का काल व अभिशाप जोयला डायवर्सन बनेगा। उन्होंने कहा कि जोयला डायवर्सन के निर्माण कार्य को रोकना किसानों के हित का मुद्दा है। किसान अब जाग गया है। वे जवाई नदी में अपने हक का पानी लेने के लिए महापंचायत में सम्मिलित होंगे। बैठक में किसान महापंचायत के लिए टेंट, माइक, चाय, पानी, पार्किंग अनुशासन, मीडिया व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिए। इसके उपरान्त प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। बैठक को भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थुम्बा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गेनाराम मेघवाल, महिपालसिंह चारण, एडवोकेट मुकेश राजपुरोहित सांकरणा ने भी संबोधित किया। इस मौके मिश्रीमल मेघवाल, महावीरसिंह पाणवा, हकमाराम प्रजापत, शैतानसिंह राजपुरोहित, अमृत देवासी, जेठूसिंह मांगलिया, सोहनलाल सुथार, अनोपसिंह सामुजा, सवाईसिंह सांकरणा, वनेसिंह मीठड़ी, डॉ. मंजू मेघवाल, छगनसिंह नाहर, भंवरसिंह पादरली, लालसिंह बादनवाड़ी, धीरेन्द्रसिंह सामुजा, जोगसिंह दीगांव, बिशनसिंह सोलंकी, शंकरसिंह अगवरी, माधोसिंह नारवणा, केशरसिंह, सरपंच जयंतीलाल जोड़ा, सरपंच सुजाराम प्रजापत, सरपंच दीपक मेघवाल , किशोरसिंह दयालपुरा, सरपंच मोहनसिंह राजपुरोहित, प्रकाश गर्ग, जीतू सरगरा, किशनाराम प्रजापत, वचनाराम देवासी, श्रवणसिंह भेटाला, रामदेवसिंह कंवला, समुन्द्रसिंह कोराणा, किशन राणा, हिमताराम मेघवाल, टीमाराम मीणा, धनसिंह परमार, शम्भूसिंह, पुखराज, पप्पुसिंह वलदरा, विकास वलदरा, शैतानसिंह सहित कई किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूर्व विधायक ने भी जोयला डायवर्सन को लेकर किया था विरोध
पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जवाई नदी जालोर जिले की जीवनदायिनी है। वर्ष 2006 व 2007 में सिरोही जिले के अधिकारियों की ओर से जोयला डायवर्सन का प्रस्ताव बनवाकर राज्य सरकार को भेजा गया था। तकनीकी स्वीकृति भी मिल गई लेकिन मजबूती के साथ उन्होंने इसका विरोध कर मुख्यमंत्री व मंत्री सांवरलाल जाट से मिलकर निर्माण स्वीकृति को निरस्त करवाया। वित्तीय स्वीकृति पास नहीं होने दिया। पुन: उनके विधायक काल में वर्ष 2014 में सिरोही के अधिकारियों ने फिर से इसका प्रस्ताव भेजा लेकिन उन्हें ज्ञात होते ही उनके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे व पूर्व मंत्री डॉ.रामप्रताप से मिलकर जोयला डायवर्सन के बनने से जालोर क्षेत्र के जल प्रवाह व कृषि क्षेत्र के भयंकर दुष्परिणाम के बारे में अवगत करवाकर जोयला डायवर्सन निर्माण का पूरजोर विरोध कर जोयला डायवर्सन के निर्माण प्रस्ताव को निरस्त करवाया गया था।

जोयला डायवर्सन के निर्माण कार्य को रोकने के लिए महापंचायत में जुटेंगे हजारों काश्तकार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
