कोमता में महंत सांवलगिरी महाराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
- फले चुंदड़ी कार्यक्रम में उमड़े श्रद्धालु
- विभिन्न चढ़ावों के लाभार्थियों का किया बहुमान
जालोर
Published: May 08, 2022 08:16:31 pm
सायला. निकटवर्ती कोमता में नवनिर्मित ब्रह्मलीन महंत सांवलगिरी महाराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा रविवार को महंत उम्मेदगिरी महाराज एवं अन्य साधु-संतों के सान्निध्य में संपन्न हुई। इस दौरान मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश स्थापित करने, ध्वजा चढ़ाने और मूर्तियों को विराजमान करने समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अलसवेरे से ही लाभार्थी परिवार गाजे-बाजे के साथ वरघोड़े के रूप में झूमते हुए सजधज कर प्रतिष्ठा स्थल पर आने शुरू हो गए थे। सवेरे आठ बजे तक मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भर गया। इसके बाद शुभ मुहूर्त में पंडितों के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू किया गया। सर्व प्रथम मंदिर के गर्भ गृह में ब्रह्मलीन महंत सांवलगिरी महाराज की मूर्ति को लाभार्थी परिवार की ओर से विराजमान किया गया। इसी तरह शिखर पर स्वर्ण कलश, अमर ध्वजा समेत देवी देवताओं को स्थापित किया गया। मूर्तियों की स्थापना तथा ध्वजारोहण करते ही श्रद्धालुओं ने जयघोष लगाने शुरू किए। वहीं बैंडबाजों की धुन पर युवक-युवतियां झूमने लगे। जिससे वातावरण धर्ममय हो गया। प्रतिष्ठा के बाद विभिन्न चढ़ावों के लाभार्थी परिवारों की ओर से पूजा अर्चना व अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए गए। इस दौरान साधु-संतों तथा आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
फले चुंदड़ी में उमड़ा आस्था का ज्वार
महंत सांवलगिरी महाराज मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के तहत रविवार को फले चुंदड़ी का आयोजन किया गया। जिसमें कोमता सहित आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया तथा प्रसादी ग्रहण की। साथ ही विभिन्न चढ़ावों के लाभार्थियों का बहुमान किया गया। वही साधु-संतो एवं बाह्मणों को भेंट पूजा दी गई।
भजन संध्या में उमड़ा जनसैलाब
प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायक महेन्द्रसिंह राठौड़ पाली की ओर से गणेश वंदना, गुरु महिमा सहित अन्य भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। शालु जटाधारी दिल्ली की ओर से विभिन्न देवी देवताओं के स्वांग रचकर झांकियां प्रस्तुत की गई। मंच संचालन मीठालाल जांगिड़ ने किया। इस दौरान बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

कोमता में महंत सांवलगिरी महाराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
