महापंचायत में किसानों ने जोयला डायवर्सन निर्माण को लेकर जमकर जताया विरोध, निर्माण कार्य को रद्द करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने जोयला डायवर्सन के निर्माण को रोकने की मांग को लेकर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में किसान पंचायत का हुआ आयोजन
जालोर
Published: May 09, 2022 07:46:13 pm
आहोर. उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने जोयला डायवर्सन के निर्माण कार्य को रोकने की मांग को लेकर सोमवार को विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में किसान महापंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में काश्तकारों व क्षेत्रवासियों ने भाग लेकर जोयला डायवर्सन निर्माण को लेकर जमकर विरोध जताया। वहीं निर्माण कार्य को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि सिरोही जिले में बनने वाला जोयला डायवर्सन जालोर के लिए अभिशाप है। इससे जवाई व सुकड़ी नदी के किनारे बसे सैकड़ों गांवों में पानी का संकट उत्पन्न होगा। लेकिन सरकार व प्रशासन की ओर से जनता की पुकार नहीं सुना जा रहा है। वे विधानसभा में इस निर्माण को लेकर आवाज उठा चुके है। जालोर कलक्टर को भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है। फिर भी अभी तक डायवर्सन का काम नहीं रोका गया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष व किसान नेता ईश्वरसिंह थुम्बा ने कहा कि जवाई बांध निर्माण से जालोर जिला भू-गर्भीय जल रहित हो गया है। अब पंच देवल डायवर्सन के बाद जोयला डायवर्सन से जालोर जिला सूख जाएगा। जिससे यहां रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। पूर्व जिला उपाध्यक्ष महिपालसिंह चारण ने कहा कि सुकड़ी नदी में छोटे-बड़े डायवर्सन व एनीकट बनने से जालोर जिले के किसानों के साथ कुठाराघात हुआ है। किसान महापंचायत को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत समेत भाजपा व किसान नेताओं ने संबोधित करते हुए जोयला डायवर्सन निर्माण को लेकर जमकर विरोध जताया। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गेनाराम मेघवाल, भेरूसिंह नोवी, घनश्यामसिंह, भूपेंद्र देवासी, शंकरसिंह अगवरी, बिशनसिंह सोलंकी, महेंद्रसिंह, मनोहरसिंह डोडियाली, मोहन मेवाड़ा, छगनसिंह नाहर, ईश्वरसिंह भंवरानी, मुकेश राजपुरोहित, बंशीलाल सुथार, प्रहलादसिंह सांकरणा, रामदेवसिंह भोमिया, हकमाराम प्रजापत, महावीरसिंह पाणवा, अमृत देवासी, शैतानसिंह नोरवा, शशि कंवर भैंसवाड़ा, डॉ. मंजू मेघवाल, आसीदेवी, जेठूसिंह मांगलिया, शंकरदान चारण, मनोहरसिंह भारुंदा, लालसिंह बादनवाड़ी, सरपंच जयंतीलाल प्रजापत, दीपक मेघवाल, सुजाराम प्रजापत, किशोरसिंह अजीतपुरा, डॉ.दिनेश चुंडावत, लकमाराम देवासी, पीराराम देवासी, हुकमसिंह, बलाराम देवासी, मीठालाल मेघवाल, मोहनसिंह राजपुरोहित, रामसिंह भागली, माधोसिंह नारवणा, धीरेन्द्रसिंह सामुजा, अनोपसिंह सामुजा, भंवरसिंह पादरली, वचनाराम देवासी, मंगलसिंह भाटी, महावीरसिंह देसू, भंवरपूरी समेत बड़ी संख्या में काश्तकार, भाजपाई व क्षेत्रवासी मौजूद थे।
जोयला डायवर्सन निर्माण कार्य को रद्द करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
किसान महापंचायत में समझाइश के लिए पहुंचे अतिरिक्त जिला कलक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी, थाना प्रभारी एवं विभागीय अधिकारियों को विधायक राजपुरोहित के नेतृत्व में किसानों की ओर से जोयला डायवर्सन के निर्माण कार्य को रद्द करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि जोयला पिकअप वियर के निर्माण को लेकर जोयला डायवर्सन के विरोध में जवाई नदी क्षेत्र के आहोर व जालोर के प्रभावित लोग आक्रोशित हैं। सिरोही जिले की शिवगंज तहसील के जोयला ग्राम के पास सुकड़ी नदी पर जोयला पिकअप वियर के नाम से जोयला डायवर्सन का निर्माण किया जा रहा हैं। जिसका नुकसान जवाई नदी के किनारे पर बसे आहोर व जालोर क्षेत्र को भुगतना होगा। क्योंकि यह डायवर्सन बनने के बाद जवाई नदी के कुदरती बहाव क्षेत्र सूखाग्रस्त हो जाएगा। इसको लेकर जालोर जिले के हित में जोयला पिकअप वियर का कार्य रुकवाने के लिए पूर्व में विधानसभा सत्र के दौरान सदन और मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से भी अवगत करवाया एवं विधायक कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि संभागीय आयुक्त के साथ बैठक करने के बाद व संभागीय आयुक्त जोधपुर के निर्देशन में पंचायत समिति आहोर के सभागार में 5 मार्च को जिला कलक्टर जालोर के अध्यक्षता में संयुक्त बैठक आयोजित कर नुकसान की अवलोकन रिपोर्ट भी सरकार को भेजी गई और इस विषय को लेकर जिला कलक्टर को भी बार-बार अवगत करवाया गया लेकिन फिर भी जालोर जिले सहित पाली जिले के गावों के लिए अभिशाप बनने जा रहे जोयला पिकअप वियर (जोयला डायवर्सन) का कार्य को नहीं रोका गया और न ही कोई सकारात्मक त्वरित कार्यवाही की गई हैं। 12 अप्रेल को जनप्रतिनिधियों व किसानों सहित पाली व सिरोही जिले के जोयला पिकअप वियर योजना से प्रभावित लोगों ने निर्माणाधीन जोयला पिकअप वियर के निर्माण कार्य का मौका निरीक्षण किया। जहां जालोर में नदी के कुदरती बहाव में डाली गई मिट्टी के ढेर को हटवाने की मांग भी रखी। लेकिन वहां उपस्थित अधिकारियों की ओर से गुमराह किया गया और मिट्टी को नहीं हटवाया गया। इसके बाद 28 अप्रेल को पुन: जनप्रतिनिधियों व किसानों के साथ जोयला डायवर्जन का दौरा किया और सरकार के नकारात्मक रवैये के चलते किसान महापंचायत का आयोजन करने में मजबूर होना पड़ा। जालोर जिले के हित में जोयला पिकअप वियर के निर्माण कार्य को रोकने की सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती हैं तो हजारों की संख्या में किसान अपने हक के लिए किसान आंदोलन को विशाल रूप देने व महापड़ाव डालने को मजबूर हो सकते हैं।

महापंचायत में किसानों ने जोयला डायवर्सन निर्माण को लेकर जमकर जताया विरोध, निर्माण कार्य को रद्द करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन,महापंचायत में किसानों ने जोयला डायवर्सन निर्माण को लेकर जमकर जताया विरोध, निर्माण कार्य को रद्द करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन,महापंचायत में किसानों ने जोयला डायवर्सन निर्माण को लेकर जमकर जताया विरोध, निर्माण कार्य को रद्द करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
