नर्सेज दिवस पर फ्लोरेंस नाइटेंगल को श्रद्धा से याद किया
-जिलेभर में अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया
जालोर
Published: May 12, 2022 07:32:51 pm
फोटो संख्या 9 व 25 लगाएं
जालोर. शहर के सामान्य चिकित्सालय में गुरुवार फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म दिवस गुरुवार को अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के रूप में चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी. शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं नर्सिंग अधीक्षक शंभूसिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर पर पुष्पांजलि व कैंडल जलाया। साथ में उनकी ओर से दी गई नर्सेज सेवाओं को याद किया गया। इस मौके नर्सिंग ऑफिसर गोविंद सिंह मंडलावत, डॉ.गजानंद शर्मा, डॉ.अभिषेक पटेल ,डॉ.मदन लाल परमार , सीनियर नर्सिंग ऑफिसर दयाराम चौहान, पुष्पेंद्र भारती, शहजाद खान, श्यामलाल, हंजाराम, मोहनसिंह, रामलाल, चंपालाल परिहार, नर्सिंग ऑफिसर अरुण कुमार, वरदाराम, बाबूलाल, पारसमल डाबी मौजूद थे। इसी तरह शहर के एमसीएच में अन्र्तराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। इस मौके एमसीएच प्रभारी नेनमल परमार, राजस्थान राज्य नर्सेंज एसो. एकीकृत के जिलाध्यक्ष वीरमाराम राणा, रमणी पीएस, ज्योलि सैम्यूल, ललित, एल.सी. बिश्नोई, सुनीता, रामलाल चौहान, दयाराम चौहान, श्रवण बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई, अशोक, किशोर मौजूद रहे।
आहोर. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र में गुरुवार को अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हस्तीमल परमार, गोविन्दसिंह मण्डलावत, भंवरसिंह चौहान, भंवरसिंह राठौड़, मनोज शर्मा, कल्याणसिंह जोरावरसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह मौजूद थे।
सांचौर. राजस्थान नर्सेज यूनियन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांचौर में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस ब्लॉक सांचौर एवं चितलवाना के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनमाराम बिश्नोई ने बताया कि खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश सुथार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मनोज बिश्नोई, सीनियर नर्सेज विनोद दवे, माधाराम पुरोहित, ओम प्रकाश जांगू, कमलेश सुगणी, सुशीला, लेब टेक्नीशियन जिलाध्यक्ष गणपतलाल चौधरी, अशोक बिश्नोई, जगदीश देवासी उपस्थित थे।
भाद्राजून. कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अंतरराष्ट्रीय नर्सज दिवस मनाया गया। इस दौरान डॉ. दशरथसिंह राठौड़ व नर्सिंग स्टाफ की ओर से फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए इस दौरान डॉ. रोशललाल, नर्सिंग ऑफिसर कानाराम खोजा, मेलनर्स खेता राम, मेलनर्स सचिन अग्रवाल, नर्स सोरम, नर्स मोरी देवी, कांस्टेबल सुरेश डूडी, अमित कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रभा देवी समेत चिकित्साकर्मी मौजूद थे।
झाब. कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया। नर्सेज दिवस के तहत नर्सिंग समुदाय की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटेंगल कि तस्वीर पर माल्यार्पण एवं मोमबती लगाकर जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. सुखदेव, डॉ. शीशराम सैनी, डॉ. मनुबाला, मेल नर्स भूपेन्द्र कुमार, एएनएम शकुन्तला, गीता, महेन्द्र कुमार मौजूद थे।

नर्सेज दिवस पर फ्लोरेंस नाइटेंगल को श्रद्धा से याद किया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
