scriptबडग़ांव की जूती, लेटा के खेसले व हरजी के मिट्टी के घोड़ों के जीआई टेगिंग के लिए की चर्चा | jalore news | Patrika News

बडग़ांव की जूती, लेटा के खेसले व हरजी के मिट्टी के घोड़ों के जीआई टेगिंग के लिए की चर्चा

locationजालोरPublished: May 17, 2022 07:53:23 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

– भीनमाल स्थित पैनोरमा को महाकवि माघ एवं गणितज्ञ ब्रह्मगुप्त की जीवन को प्रदर्शित करते हुए लाइट एवं साउण्ड शो के माध्यम से नवीन पर्यटन स्थल के रूप विकसित करने की दिए निर्देश

बडग़ांव की जूती, लेटा के खेसले व हरजी के मिट्टी के घोड़ों के जीआई टेगिंग के लिए की चर्चा

बडग़ांव की जूती, लेटा के खेसले व हरजी के मिट्टी के घोड़ों के जीआई टेगिंग के लिए की चर्चा

जालोर.जिला कलक्टर निशंात जैन की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए मंथन किया गया।

जिला कलक्टर जैन ने बताया कि वीसी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी बैठक से जुड़े। बैठक में जिले में पर्यटन विकास को लेकर उपखण्ड अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए। जिनमें जिला कलक्टर ने जिले में ग्रामीण पर्यटन, स्थानीय उत्पादों की पहचान करने, हस्तशिल्प कलाकारों के साथ ही अनुभवात्मक पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध में प्रयास करने की बात कही। जिला कलक्टर निशंात जैन ने जिले में दो पर्यटन स्थलों के चिन्हीकरण को लेकर बजट घोषणा में सुन्देलाव तालाब एवं नगर परकोटे के प्राचीन दरवाजों व भाद्राजून की छतरियां का प्रस्ताव भिजवाने की बात कही। उन्होंने जिले में उपखण्ड स्तर पर भी पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित करने एवं स्थानीय विरासतों को प्रकाश में लाने के प्रयासों को जरूरी बताया। जिला कलक्टर की ओर से जालोर, सांचौर व भीनमाल नगरपालिका क्षेत्र में स्थित नवीन पर्यटन स्थलों के चिन्हीकरण व विकास के प्रस्ताव भिजवाने के साथ ही बावडिय़ों के रख-रखाव, साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण एवं विकास पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बजट घोषणा के तहत एस्ट्रोटूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की टेलिस्कोप स्थापित करने की योजना को विद्यार्थियों एवं आमजन में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने में सहायक होने की बात कही। जालोर दुर्ग के विकास व संरक्षण के लिए पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पर्यटन स्थलों के सोशल मीडिया के साथ-साथ होर्डिंग्स व साइनबोर्ड के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की बात कही।स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान का प्रयास
उन्होंने जिले के बडग़ांव की जूती, लेटा के खेसले एवं हरजी में मिट्टी के घोड़ों के जीआई टेगिंग के लिए पर्यटन विकास के अधिकारियों को उद्योग विभाग से समन्वय कर प्रयास करने के निर्देश दिए। जिससे जिले के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। साथ ही इसका लाभ स्थानीय हस्त शिल्पकारों व बुनकरों को मिल सके। जिला कलक्टर ने भीनमाल स्थित पैनोरमा को महाकवि माघ एवं गणितज्ञ ब्रह्मगुप्त की जीवन को प्रदर्शित करते हुए लाइट एवं साउण्ड शो के माध्यम से नवीन पर्यटन स्थल के रूप में और अधिक विकसित करने की बात कही। इसी प्रकार वॉल पेन्टिंग के माध्यम से जिलेभर में आकर्षक रंगों से विरासत एवं संस्कृति के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, पर्यटक स्वागत केन्द्र आबू पर्वत की सहायक निदेशक सुमिता मीना, उपखण्ड अधिकारी दिनेश धाकड, पर्यटन विकास समिति के मनोनीत सदस्य लक्ष्मण सांखला उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो