मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि आम लोग परेशान होकर जनसुनवाई में आते है और अधिकारी उसे हल्के में लेते है। इस दौरान नगरपालिका ईओ द्वारा जनसुनवाई के दौरान लंम्बित शिकायतों का ब्यौरा व संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर राज्यमंत्री भडक़ गए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में जब आम आदमी का काम नहीं होगा तो लोग सरकार से क्या अपेक्षा करेंगे। उन्होंने पालिका ईओ से तत्काल प्रभाव से सूचीबद्ध समस्याओं के निस्तारित कर रिपोर्ट करने निर्देश दिए। इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, सहायक अभियन्ता को भी पानी की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेहड़ क्षेत्र के प्रभावित गांवो में तत्काल प्रभाव से जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति को लेकर लोगों की आ रही शिकायतों का त्वरित समाधान निर्धारित समयावधि के भीतर होनी चाहिए। बैठक में बिजली विभाग के सहायक अभियन्ता श्रवण बिश्नोई से घरेलू कनेक्शन की रिपोर्ट लेकर जानकारी ली। वहीं उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेने व विभाग के कार्य को तत्परता से करने की बात कही।
इस दौरान नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियों, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानकारी लेकर कार्रवाई करने की बात कही। इस अवसर पर सांचौर तहसीलदार रामस्वरूप जौहर से राजस्व सम्बधी शिकायतों व दर्ज मामलों को लेकर व आमजन के हित व सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को आमजन से जोडऩे व उनका फायदा देने की बात कही।