scriptराजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रेक्टर के हुए दो टुकड़े, इकलौते बेटे की मौत, परिवार में कोहराम | Jalore Road Accident: Child dies, four injured in tractor-pickup collision | Patrika News
जालोर

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रेक्टर के हुए दो टुकड़े, इकलौते बेटे की मौत, परिवार में कोहराम

Rajasthan Road Accident: हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने मृतक के चाचा महेन्द्र कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जालोरOct 01, 2024 / 12:06 pm

Rakesh Mishra

rajasthan road accident
Jalore Road Accident: रानीवाड़ा रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। पिकअप और ट्रेक्टर की टक्कर में ट्रेक्टर पर सवार चार लोग घायल हो गए, जबकि एक बच्चे ने गुजराते ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं दोनों वाहनों को जब्त किया। ट्रेक्टर पर सवार परिवार भीनमाल से गुजरात के एक शहर में मजदूरी के लिए जा रहे थे। उस दौरान आलड़ी चौराहे से पिकअप चालक ने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी।
एएसआई भैराराम ने बताया कि शहर के सुरता की ढाणी निवासी दिनेश पुत्र समदाराम बंजारा, उसकी पत्नी चंपादेवी, पुत्र आकाश (9) व पुत्री पायल के साथ ट्रेक्टर पर सवार होकर मजदूरी के लिए गुजरात जा रहा था। हादसे में गंभीर रूप से घायल आकाश की गुजरात ले जाते समय डीसा के पास मौत हो गई। जबकि पायल की हालत गंभीर बनी हुई। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से भाग निकला। जालोर पुलिस ने मृतक के चाचा महेन्द्र कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

दो हिस्सों में बंटा ट्रेक्टर

सड़क हादसा इतना भीषण था कि पिकअप की टक्कर से ट्रेक्टर दो भागों में बंट गया। इसके अलावा पिकअप के आगे का हिस्सा कुछ क्षतिग्रस्त हो गया। आकाश के सिर में गहरी चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। साथ ही अन्य घायल हो गए। पिकअप में ऑयल के पव्वे भरे हुए थे। मृतक आकाश दिनेश का इकलौता पुत्र था।

कितना सजग महकमा

भीनमाल के आस पास मनमर्जी से ओवरस्पीड और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते वाहन सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं। इन पर परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती। जिसके कारण इस तरह के हादसे के हालात बनते हैं। बता दें भीनमाल के आस पास के मुख्य मार्गों पर भी लापरवाही देखने को मिलती है। ग्रेनाइट ब्लॉक से लदे ट्रेलर पर ब्लॉक बाहर तक निकले रहते हैं।

Hindi News / Jalore / राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रेक्टर के हुए दो टुकड़े, इकलौते बेटे की मौत, परिवार में कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो