scriptJalore's 12 Year Kid Died Under Wheels From Running Bus At Falna Depot Roadways Bus | मासूम बालक को नहीं बचा पाई मां, आंखों के सामने चलती बस से गिरा, टायर चढ़ने से मौके पर ही मौत | Patrika News

मासूम बालक को नहीं बचा पाई मां, आंखों के सामने चलती बस से गिरा, टायर चढ़ने से मौके पर ही मौत

locationजालोरPublished: Sep 13, 2023 11:34:37 am

Submitted by:

Akshita Deora

सायला थाना क्षेत्र के ओटवाला सरहद में सोमवार सुबह ननिहाल से घर जाते समय चलती बस से गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। फालना डिपो की रोडवेज बस में सफ़र करते समय सायला-ओटवाला के बीच मोड़ में फाटक खुली होने की वजह से चलती बस से नीचे गिर गया।

jalore_news.jpg

सायला थाना क्षेत्र के ओटवाला सरहद में सोमवार सुबह ननिहाल से घर जाते समय चलती बस से गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। फालना डिपो की रोडवेज बस में सफ़र करते समय सायला-ओटवाला के बीच मोड़ में फाटक खुली होने की वजह से चलती बस से मांडवला निवासी महिपाल पुत्र ताराचंद प्रजापत नीचे गिर गया औरबस के पीछे के पहियों के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस हैड कांस्टेबल कालुदान मय पुलिस जाब्ता घटना स्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया। बच्चे के शव को सायला सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया।

यह भी पढ़ें

कार में सिलेंडर फटने से युवक की दर्दनाक मौत, 2 साल पहले हुई थी शादी, पति को जलता देख पत्नी की निकली चीख



जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपर्द किया। वहीं मृतक के दादा मंगलचन्द गणेशाराम प्रजापत ने पुलिस थाना सायला में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका पोता महिपाल उम्र 12 वर्ष अपनी माता कमलादेवी के साथ ननिहाल पादरू से घर लौट रहा था। इसके लिए बावतरा आया और फालना डिपो की रोडवेज बस में बैठ कर मांडवला आ रहा था। इस दौरान चालक ने तेज गति एवं लापरवाही से बस चलाई, ऐसे में बस की फाटक भी खुली थी। विकट मोड़ में बस को लापरवाही एवं तेज गति में काटा तो फाटक से उसका पोता महिपाल बाहर गिर गया और बस के पीछे के पहियो के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

पत्नी के शिक्षक बनने पर धोक लगाने खाटू गया था परिवार, लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा, 6 लोगों की मौत के बाद छाया मातम




विकट मोड के कारण कई बार हो चुके है हादसे
सायला-ओटवाला के बीच यह मोड़ बहुत ही घातक साबित है। इस जगह कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है साथ ही कई लोग जान गंवा चुके है। पुलिस प्रशासन ने इस जगह को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया जा चुका है। हाल ही में कुछ महीनों पहले जयपुर जा रही निजी ट्रेवल्स की बस पलटी थी। इस हादसे में भी एक नन्हे बच्चे की जान गई थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.