जालोर

Athletics Competition in Rajasthan: राज्य में जालोर का लहराया परचम

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरOct 18, 2019 / 10:07 am

Jitesh kumar Rawal

Athletics Competition in Rajasthan: राज्य में जालोर का लहराया परचम

छात्रा खिलाडिय़ों के लौटने पर जगह-जगह किया स्वागत, जुलूस निकाला

जालोर. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मैडल जीत कर जालोर लौटीं छात्रा खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया। रानीवाड़ा की दरियाकुमारी देवासी ने दो सौ मीटर दौड़ में दूसरा व सौ मीटर दौड़ में तीसरा एवं सायला की मधुमिता ने हैमर थ्रो में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
जिले में आगमन पर जगह-जगह स्वागत हुआ। दलनायक शंकर सिंह रुडला, टीम प्रभारी शाबाना प्रवीण, सुनीता घोष, मिथलेश सिंह के नेतृत्व में टीम का शानदार प्रदर्शन रहा।साथ ही छात्र वर्ग की टीम का भी जालोर पहुंचने पर टीम के दलनायक जय नारायण परिहार, जब्बार खान, पोलाराम लुकडा, भंवराराम संत, सुशीला देवड़ा का खिलाडिय़ों के साथ स्वागत किया। इस अवसर उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मोहनलाल परिहार, शारीरिक शिक्षक संघ सचिव चंदनसिंह चंपावत, पोलाराम, अर्जुन सिंह देलदरी, ओमप्रकाश, मुकेश, गजराज टांक, दिनेश कुमार भट्ट, असलम खा समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

हैमर थ्रो में मधुमिता ने जालोर को दिलाया कांस्य पदक
सायला. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जालोर जिले के सायला उपखंड की बालिका ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कास्यं पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। नागौर में आयोजित 6 4 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स 19 वर्षीय छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सायला की छात्रा मधुमिता ने हैमर थ्रो में कांस्य पदक हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया। जिसको लेकर गुरुवार को सायला पहुंचने पर बालिकाओं का ग्रामीणों ने स्वागत किया गया। अम्बे माता मंदिर परिसर से जुलूस निकाला गया।
सायला उपखंड क्षेत्र से राज्य स्तर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली मधुमिता शर्मा ,चंद्रकला , निकिता व निरमा का स्वागत किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य लहरीराम माली ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जालोर का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। खेल प्रभारी कुपाराम व मीना दहिया के नियमित अभ्यास से सायला की बालिका ने राज्य स्तर पर हिस्सा लिया। इस दौरान महेश शर्मा, मुन्नीदेवी, रमेश कुमार, धर्मपाल, राजेश कुमार, भगाराम, तिलोकाराम चौधरी, जबर सिंह, राजवीर सिंह, संगीता जबल, मंजू यादव, सुलोचना, महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

राज्य में द्वितीय रही एथलीट का स्वागत
रानीवाड़ा. राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में द्वितीय रही रानीवाड़ा की बालिका दरिया कुमारी देवासी का स्वागत किया गया। छात्रा ने राज्य स्तरीय 200 मीटर में सिल्वर मेडल हासिल किया है।गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर कोच सूरजपाल सिंह देवड़ा, रमेश कुमार चौधरी व टीम का स्वागत किया गया।अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेंद्र देवासी, संदर्भ व्यक्ति करनाराम देवासी, शारीरिक शिक्षक बगताराम पंवार आदि मौजूद रहे।कस्बे में ढोल ढमाकों के साथ रैली निकाली गई।

Home / Jalore / Athletics Competition in Rajasthan: राज्य में जालोर का लहराया परचम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.