जालोर करेगा खम्माघणी...यहां 15 मई को यह खास कार्यक्रम
- जिला मुख्यालय पर मातृ दिवस की थीम पर कार्यक्रम आयोजित होगा
जालोर
Published: May 09, 2022 09:01:39 pm
जालोर. ऑल इंडिया रावणा राजपूत वुमन एसोसिएशन की ओर से ग्रेनाइट सिटी जालोर में मातृ दिवस की थीम के आधार पर 15 मई को जालोर मुख्यालय स्थित होटल विजय पैराडाइज में मातृशक्ति को समर्पित खम्मा घणी जालोर 2022 का आयोजन होगा। जिसमें गरिमामयी महिला सांस्कृतिक समारोह में विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां और कई अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होगी। यह कार्यक्रम समाज की बहुमुखी प्रतिभाओं को तलाश कर उन प्रतिभागियों को तराश कर उन्हें आगे लाने का मंच का सफल प्रयास रहेगा। जिनसे की समाज की सनातनी संस्कृति एवं संस्कारों का समावेश से युवा पीढ़ी को अवगत करवाया जाना है। रावणा राजपूत संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम घूमर में रावणा राजपूत महिला एवं बालिकाएं पारंपरिक वेशभूषा में अपने हुनर दिखाएंगी। विशेष प्रस्तुति में घूमर डांस तथा ढोल थाली रैंप वॉक विशेष आकर्षण के कार्यक्रम होंगे। जिसमें सभी प्रतिभागियों को केवल राजपूती पोशाक में ही अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है तथा अपने साथ समाज की बहन बेटियों को भी पारंपरिक परिधान में साथ लगाएंगे। जालोर में 15 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राजस्थानी राजपूत संस्कृति का जीवंत नजारा देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में समाज की मातृशक्ति शामिल होगी कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है मदर डे पर सरप्राइज़ प्रतियोगिता में घूमर ढोल थाली रैंप वॉक आकर्षक का केंद्र रहेगी।
कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी
खम्मा घणी जालोर कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को अलग-अलग खिताब दिया जाएगा। आयोजन में मिस खम्मा घणी, मिस घूमर, मिस पद्मिनी, मिस मूमल, मिस मुस्कान, मिस गणगौर, नखराला बाईसा, प्यारा बाईसा, फुटरा बाईसा, इसके अलावा रुनक-झुनक, बणीठणी, जुगलबंदी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी घूमर नृत्य की विशेष आकर्षक प्रस्तुति होंगी तथा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को आकर्षक खिताब दिया जाएगा।
जिले भर से जुटेंगी बालिका और महिलाएं
जालोर शहर में पहली बार हो रहे इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिलेभर से रावणा राजपूत समाज की महिलाएं एवं बालिकाएं भाग लेंगी। कार्यक्रम को लेकर खास उत्साह देखने को नजर आ रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
ऑल इंडिया रावणा राजपूत वुमन एसोसिएशन की ओर से आयोजित महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला प्रदेश अध्यक्ष अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान राजस्थान नीलू भाटी, महिला प्रदेश अध्यक्ष अखिल रावणा राजपूत महासभा राजस्थान रामलीलावती भाटी, प्रिंसिपल इंटरनेशनल एकेडमी जोधपुर वन्दना सांखला एवं प्रदेश अध्यक्ष सोनू कंवर रावणा रहेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन मनीषा कंवर सिसोदिया एवं लारेन चौहान द्वारा किया जाएगा।

- जिला मुख्यालय पर मातृ दिवस की थीम पर कार्यक्रम आयोजित होगा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
