scriptकलश यात्रा में उमड़ी आस्था, भक्तिमय हुआ मोहिवाड़ा | Kalsah yatra in Mohiwada Bhadrajune | Patrika News

कलश यात्रा में उमड़ी आस्था, भक्तिमय हुआ मोहिवाड़ा

locationजालोरPublished: Feb 13, 2020 10:53:02 am

www.patrika.com/rajasthan-news

नीलकंठ महादेव के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निकाली कलश यात्रा

नीलकंठ महादेव के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निकाली कलश यात्रा

भाद्राजून. निकटवर्ती मोहिवाड़ा गांव में नीलकंठ महादेव के नवनिर्मित मंदिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। सवेरे मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा शुरू हुई। जिसमें बालिकाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा में घोड़े व ढोल नगाड़ों के साथ युवा नाचते गाते महादेव के जयकारे लगा रहे थे। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर प्रांगण पहुंची। इस दौरान महंत राजभारती महाराज मोहिवाड़ा, लहरभारती महाराज, संतोषभारती महाराज, लालभारती महाराज, महंत सुखदेव भारती, श्रवण भारती गुजरात, नरेशगिरी महाराज, रणछोड़ भारती महाराज, तुलसाराम महाराज, अभयभारती महाराज व मंगलभारती पुजारी धुम्बड़ामाता मंदिर समेत कई संतों का सान्निध्य रहा। वहीं भजन संध्या में नामी कलाकार श्याम पालीवाल व शंकर भारती एण्ड पार्टी की ओर से एक से एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। महोत्सव को लेकर कस्बे समेत आसपास के गांवों से भी लोग शिरकत कर रहे हंै। कार्यक्रम में नंदू सेवा समिति मोहिवाड़ा के श्रद्धालुओं व दानदाताओं ने सेवाएं दी।
आज होंगे विभिन्न कार्यक्रम
महोत्सव के तहत गुरुवार को प्रात: पूजन, होमात्मक लघुरुद्र यज्ञ, जलाधिवास, कुटीर होम, प्रसाद वास्तु, स्नपन कर्म, मण्डप अधिवास, लोकपाल, आह्वानम् तत्वम्यास, शांति पौष्टिक होम, मूर्तोमूर्तो लोकपाल होम स्नपन प्रसाद, अधिवास नूतन प्रसादे व दिशु होम समेत प्राण प्रतिष्ठा कर्म होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जोधपुर पूर्व नरेश गजसिंह, सिरोही पूर्व नरेश रघुवीरसिंह व कर्णवीरसिंह भाद्राजून समेत कई होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो