scriptकवि सम्मेलन में हास्य-व्यंग्य पर लगे ठहाके, राजस्थानी-देशभक्ति कविताओं ने भरा जोश | Kavi Sammelan organized in Jalore | Patrika News

कवि सम्मेलन में हास्य-व्यंग्य पर लगे ठहाके, राजस्थानी-देशभक्ति कविताओं ने भरा जोश

locationजालोरPublished: Feb 19, 2021 09:14:00 am

पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन व जालोर विकास समिति जालोर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जालोर महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार रात 10 बजे अखिल भारतीय विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में हास्य व व्यंग्य की बौछारों पर लोगों ने देर रात्रि तक खूब ठहाके लगाए

कवि सम्मेलन में हास्य-व्यंग्य पर लगे ठहाके, राजस्थानी-देशभक्ति कविताओं ने भरा जोश

जालोर. जालोर महोत्सव के अंतिम दिन कवि सम्मेलन में उमड़े श्रोता।

जलोर. पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन व जालोर विकास समिति जालोर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जालोर महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार रात 10 बजे अखिल भारतीय विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में हास्य व व्यंग्य की बौछारों पर लोगों ने देर रात्रि तक खूब ठहाके लगाए। वहीं राजस्थानी व देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं ने युवाओं में नया जोश भरा। जालोर महोत्सव के समन्वयक तरुण सिद्धावत ने बताया कि जालोर महोत्सव के तीसरे दिने बुधवार देर शाम जालोर महोत्सव 2021 का समापन वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में हुआ। बुधवार रात्रि स्टेडियम ग्राण्उड के खुले मंच पर विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन हुआ। कवि सम्मेलन का आगाज़ इंदौर की गीत, गजल व शृंगार की कवयित्री शबाना शबनम ने शब्द मेरे सजे अर्चना के लिए… सरस्वती वंदना से की। इसके बाद बुलंदशहर यूपी के वीर रस के कवि आकाश नौरंगी ने महाराणा प्रताप पर वीर रस की कविता उसकी तलवारों पे शत्रु लहु लगाना याद रहे… सुनाकर खूब तालियां बटोरी। वहीं बेटी तुम अमृत मत बनना जहर भरी हाला बनना… सुनाकर बेटियों को विकट परिस्थितियों में डंटकर मुकाबला करने का संदेश दिया। इंदोर के गीतकार अमन अक्षर न यजनों की यात्रा थी राम पर थके नहीं… व सारा जग है प्ररेणा, प्रभाव सिर्फ राम है… जैसी श्रीराम के नाम की कविता सुनाकर पूरे माहौल को रामभक्ति से ओत प्रोत कर दिया। जालोर के साहित्यकार परमानंद भट्ट ने जालोर के इतिहास से परिचय करवाते हुए हीरा दे के बलिदान पर कविता प्रस्तुत कर जालोर के शौर्य का गुणगान किया। इसके बाद जबलपुर के हास्य व्यंग्य के कवि सुदीप भोला ने गीतों के माध्यम से हास्य व व्यंग्य के बाण छोडकऱ लोगों को खूब गुदगुदाया। शबाना शबनम ने लम्हा लम्हा शुमार करता है दिल मेरा… सहित कई कविता के गीतों के माध्यम से वाहवाही लूटी। इस मौके जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिया रघुनाथदान, कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, एसपी श्यामसिंह, एसीजेएम प्रथम सत्येन्द्रप्रकाश चोटिया, एडीएम छगनलाल गोयल, प्रशिक्षु आईएएस गिरधर बेनीवाल, एसडीएम जालोर चम्पालाल जीनगर, सभापति गोविन्द टांक, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर व हितेष प्रजापत सहित कई जने मौजूद थे।
पीओके में जाकर सैंच्यूरी मारी
वीर रस के कवि अशोक चारण ने राष्ट्र की हवाओं में विवेकानंद जिन्दा है… पीओके में जाकर हमने सैंच्यूरी मारी …सहित कई देशभक्ति से ओतप्रोत कविता सुनकार युवाओं में देशभक्ति का जोश भर दिया। कोटा के राजस्थानी गीतकार दुर्गादानसिंह गौड़ ने राजस्थानी कविता व गीतों के माध्यम से राजस्थानी भाषा से रूबरू करवाया। राजस्थानी भाषा में यू तो बंशी राधा… सहित कई कविता सुनाकर तालियां बटोरी।
हरियाणी अंदाज में व्यंग्य की बौछारें
सम्मेलन में दिल्ली के हास्य व व्यंग्य के कवि अरूण जैमिनी ने हरियाणी अंदाज में हास्य व व्यंग्य की बौछारें छोडकऱ पूरे पांडाल को हंसने पर मजबूर कर दिया। कवि सम्मेलन में श्रोता देर रात्रि तक जमे रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो