scriptWeather: नौतपा पर इस बार क्यों नहीं पड़ेगी गर्मी, जानिए | Know why there will be no heat on Nautpa this time | Patrika News

Weather: नौतपा पर इस बार क्यों नहीं पड़ेगी गर्मी, जानिए

locationजालोरPublished: May 24, 2023 08:37:58 pm

weather news

Weather: नौतपा के 9 दिन पारा 40 डिग्री के पास रहने की उम्मीद

Weather: नौतपा के 9 दिन पारा 40 डिग्री के पास रहने की उम्मीद

– लगातार पश्चिमी विक्षोभों के कारण रहेगा बादल-बरसात का मौसम

जोधपुर. इस साल नौतपा अधिक गर्म रहने की आशंका नहीं है। लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों के कारण बादल, बरसात और आंधी का मौसम रहेगा। मई के अंत तक ऐसा ही weather बने रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहने की उम्मीद है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार नौतपा के नौ दिन भीषण गर्मी पड़ती है और पारा 45 डिग्री के पार चला जाता है लेकिन इस साल मौसम विज्ञान के अनुसार नौतपा उतना गर्म नहीं रहेगा।
सूर्यनगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री रहा। सुबह-सुबह हवा में 68 प्रतिशत आर्द्रता रहने की वजह से उमस व्याप्त हो गई। दिन चढ़ने के साथ गर्मी बढ़ने लगी। नमी होने से उमस भरी तपिश ने शहरवासियों को हलकान कर दिया। दोपहर में तापमान 40.3 डिग्री तक ही पहुंचा लेकिन उमस के कारण लोगों के पसीने छूटते रहे। शाम ढलने के बाद भी उमस के कारण लोग पसीना पसीना हो रहे थे। कूलर व पंखे फेल हो गए। एसी में ही केवल राहत मिल रही थी। संभाग के अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा।
सूर्यनगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री रहा। सुबह-सुबह हवा में 68 प्रतिशत आर्द्रता रहने की वजह से उमस व्याप्त हो गई। दिन चढ़ने के साथ गर्मी बढ़ने लगी। नमी होने से उमस भरी तपिश ने शहरवासियों को हलकान कर दिया। दोपहर में तापमान 40.3 डिग्री तक ही पहुंचा लेकिन उमस के कारण लोगों के पसीने छूटते रहे। शाम ढलने के बाद भी उमस के कारण लोग पसीना पसीना हो रहे थे। कूलर व पंखे फेल हो गए। एसी में ही केवल राहत मिल रही थी। संभाग के अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो