जालोर

लेबर रूम नहीं होती सफाई, संक्रमण फैलने का अंदेशा

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरOct 19, 2019 / 07:12 pm

Jitesh kumar Rawal

लेबर रूम नहीं होती सफाई, संक्रमण फैलने का अंदेशा

अस्पताल नहीं आते डॉक्टर, नर्स करती है इलाज, पूनासा व सेडिया अस्पताल में मिली अनियमिताएं

जालोर. राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्रसिंह व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार काला ने शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाडा व पूनासा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं जायजा लिया। इस दौरान कई अव्यवस्थाएं सामने आई।
निरीक्षण के दौरान कई चिकित्साकर्मी अनुपस्थित पाए गए। कई निर्धारित समय बाद अस्पताल पहुंचे। भीनमाल पंचायत समिति के पूनासा गांव में शुक्रवार शाम सवा चार बजे अस्पताल में डॉक्टर सहित कई चिकित्साकर्मी अनुपस्थित थे। कुछ कर्मी साढ़े चार बजे पहुंचे। अस्पताल में जगह जगह गंदगी मिली। वार्ड रूम, लेबर रूम में जगह जगह गंदगी दिखी। लेबर रूम, वार्ड में पिछले कई दिनों से सफाई नहीं की हुई थी। जानकारी मिली कि सेवाडा अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थित में नियमों के विरुद्ध कम्पाउंडर मरीजों की जांच कर दवाइयां दी जा रही थी। पूनासा अस्पताल में नर्स ही मरीजों की जांच कर पर्चियां काटना व दवाइयां देना पाया गया।

रजिस्टर में छुटटी लिखकर रवाना
पूनासा अस्पताल में डॉक्टर अरुणकुमार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। मेलनर्स नरेन्द्रकुमार भी अनुपस्थित थे। उसका प्रार्थना पत्र रजिस्टर में रखा हुआ था, लेकिन उस पर स्वीकृति बाबत किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं पाई गई। डॉक्टर की अनुपस्थिति के बारे में अन्य कर्मचारियों से पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

Hindi News / Jalore / लेबर रूम नहीं होती सफाई, संक्रमण फैलने का अंदेशा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.