scriptश्रमिक ने छात्राओं को बताया श्रम एवं शिक्षा का महत्व | Labor told the students the importance of labor and education | Patrika News

श्रमिक ने छात्राओं को बताया श्रम एवं शिक्षा का महत्व

locationजालोरPublished: Dec 23, 2019 05:38:12 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan-news

श्रमिक ने छात्राओं को बताया श्रम एवं शिक्षा का महत्व

श्रमिक ने छात्राओं को बताया श्रम एवं शिक्षा का महत्व

राजकीय महिला महाविद्यालय एवं भीनमाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

जालोर. राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर श्रमिक गोमाराम मेघवाल ने छात्राओं को श्रमिक की दिनचर्या के बारे में बताया।
उन्होंने स्वयंसेविकाओं से कहा कि कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है। यदि श्रमिक नहीं होता तो दुनिया के कामकाज ठप हो जाते। बताया कि शिक्षा का महत्व समझना चाहिए। जीवन में मेहनत मजदूरी करने से सुख मिलता है, अच्छी नींद आती है तथा कई बीमारियां भी दूर रहती है। पेड़ पौधों की कटाई-छंटाई की। शंकरलाल माली का सहयोग रहा। छात्राओं ने अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर बाबूलाल देवड़ा, दिनेशकुमार, डॉ. वगताराम चौधरी, विष्णु कुमार गोयल, मुकेश कुमार, वेलाराम मेघवाल आदि उपस्थित रहे।

श्रमदान कर की सफाई
भीनमाल. जीके गोवाणी राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस विशेष शिविर के तीसरे दिन रविवार को स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर की सफाई की। शिविर के तहत विद्यार्थी सुबह से विद्यालय परिसर की सफाई में जुटे रहे। उन्होंने परिसर से कंकरीट व पत्थर साफ किए। इसके अलावा परिसर विज्ञान प्रयोगशाला के आगे खड़ी कंटीली झाडिय़ों का भी साफ किया। प्रभारी .श्रीमती नितेश ने योग एवं ध्यान का जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। इस शिविर की थीम गांधीजी के 150 वर्ष एवं प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के क्रम में महाविद्यालय परिसर के आस-पास की पोलीथीन गंदगी की सफाई की गई एवं वृक्षों में पानी दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो