scriptआज साफ होगी निकाय चुनाव की तस्वीर, निर्दलीय से कर रहे मान-मनुहार | Local body election 2019 in Bhinmal | Patrika News

आज साफ होगी निकाय चुनाव की तस्वीर, निर्दलीय से कर रहे मान-मनुहार

locationजालोरPublished: Nov 08, 2019 11:39:12 am

www.patrika.com/rajasthan-news

Local body election 2019 in Bhinmal

Local body election 2019 in Bhinmal

भीनमाल. नगर पालिका चुनाव के तहत नामवापसी के प्रथम दिन गुरूवार को 18 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए। प्रत्याशी मान-मनुहार के साथ अपने नामांकन वापस लिए। हालंाकि शुक्रवार को भी नानामांकन वापस होंगे।
नाम वापसी के साथ ही शुक्रवार को नगरपालिका चुनाव के तहत प्रत्येक वार्ड की चुनावी तस्वीर साफ होगी। दोनो पार्टी से जुड़े प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने में जुटे हुए हैं। इसके लिए निर्दलीय प्रत्याशियों से मान-मनुहार भी हो रही है। रिटर्निंग अधिकारी अवधेश मीना ने बताया कि नामांकन पत्रों की समीक्षा के बाद नगरपालिका चुनाव में 40 वार्ड में 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वार्ड संख्या 2 से कांगे्रस प्रत्याशी का नामांकन बुधवार को खारिज हो गया था।
18 की नामवापसी
नगरपालिका चुनाव के तहत नामांकन वापसी के प्रथम दिवस गुरूवार को 18 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए। सहायक रिटर्निंग अधिकारी कालूराम प्रजापत ने बताया कि वार्ड संख्या एक से गोपाराम, 2 से गणेशाराम, 3 से दिनेश कुमार, 4 से भाविन कुमार, वार्ड 9 से महेन्द्र कुमार, वार्ड 13 से अस्कर खान व शकूरखान, 14 से मुस्ताक खान, वार्ड 19 से सुरेश कुमार, 22 से अशोक कुमार, भरत कुमार, दिलीपकुमार, टीकमाराम, दिनेश कुमार, वार्ड 26 से सरोज व कैलाशसिंह, 29 से राजाराम व वार्ड सं?या 34 से डिम्पल निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिए।
यहां सीधा मुकाबला
नगरपालिका चुनाव में नामांकन पत्रों की समीक्षा के बाद वार्ड संख्या 12 व 22 में सर्वांधिक 11-11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जबकि वार्ड 23 व 27 में आमने-सामने का भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। हालांकि शुक्रवार को नामवापसी के चुनावी तस्वीर साफ होगी। नगरपालिका चुनाव में वार्ड संख्या एक में कांग्रेस से दिनेश कुमार व भाजपा से रमेश कुमार, वार्ड 2 से भाजपा से वीराराम व मूंगीदेवी निर्दलीय, वार्ड 3 में भाजपा से दीपाराम व कांग्रेस से धनाराम, विनोदकुमार, राजेश कुमार, हरिश कुमार, सुजाराम, गौत्तम कुमार व रविन्द्र कुमार निर्दलीय, 4 से कांग्रेस से रामाराम, भाजपा से सुरेश पारिक, गुमानमल, महेन्द्रकुमार, जगदीश कुमार, परभीदेवी व महेश कुमार निर्दलीय, 5 से भाजपा से फालू, हरिया, उषादेवी व अंतरी देवी निर्दलीय, वार्ड छह से भाजपा से जयसिंह, पुखराज विश्नोई व उत्तमकुमार निर्दलीय, वार्ड सं?या 7 से कांग्रेस से बागाराम, भाजपा से चैनाराम हरिजन, रूपनाथ, सताराम, महावीर परमार व मांगीलाल निर्दलीय, वार्ड 8 भाजपा से समदर कंवर, कांग्रेस से ऐलचीदेवी, मीरादेवी, सरोज व डिम्पल निर्दलीय, वार्ड 9 से कांग्रेस से प्रेमराज बोहरा, भाजपा से जेताराम, विक्रमसिंह, बाबुलाल, कानाराम व बाबुलाल निर्दलीय, वार्ड संख्या 10 से कांग्रेस से कमलेश कुमार, भाजपा से लछाराम, प्रकाश कुमार, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार व दिनेश कुमार निर्दलीय, वार्ड संख्या 11 भाजपा से प्रवीण कुमार, कांग्रेस से विष्णुदत्त, गजाराम, महादेव, मोहनकिशन बिस्सा निर्दलीय, वार्ड 12 भाजपा से मंजु, कांग्रेस से अणसी, नाजु, विभा शर्मा, ममता, शांतिदेवी, उषा, अरूणादेवी, सेजल शर्मा, हीरादेवी व मधु बिस्सा निर्दलीय, वार्ड 13 से कांग्रेस से इकबाल खान, भाजपा से पिंकी, महेशाराम, महेन्द्र सोनी, ओमप्रकाश निर्दलीय, वार्ड 14 कांग्रेस से हकीम खान, भाजपा से प्रवीण कुमार, पारस खान, रूस्तम अली व मोहनलाल, वार्ड 15 कांग्रेस से तलकाराम, भाजपा से महेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार व पृथ्वीराज निर्दलीय, वार्ड 16 से भाजपा से वगतु, कांग्रेस से सुकी देवी, फालू, पवनी व सुशिला निर्दलीय, वार्ड 17 से भाजपा से ममता कंवर, कांग्रेस से जगदीशसिंह, रूस्तमखान, जाकिर खान, करणसिंह, लियाकत अली व हरीसिंह निर्दलीय, वार्ड 18 से भाजपा से गोमतीदेवी, कांग्रेस से ओमप्रकाश, ओमप्रकाश निर्दलीय, वार्ड 19 से कांग्रेस विमला बोहरा, भाजपा से शेखर व्यास, हेमलता व्यास व हेमलता निर्दलीय, वार्ड 20 से कांगे्रस से शंकरलाल बंजारा, भाजपा से विक्रमकुमार, लीला, रामलाल, विकासकुमार निर्र्दलीय, वार्ड 21 से भाजपा से हंसादेवी, सोहनलाल, मदनलाल, उत्तमसिंह, भरतसिंह, दिनेश व मुकेश कुमार निर्दलीय, 22 भाजपा से रेखादेवी, कांग्रेस से विक्रम, श्रवण कुमार, भंवरलाल, गिरधारीलाल व अर्जुनसिंह निर्दलीय, वार्ड 23 भाजपा से मूंगीदेवी व कांगे्रस से भावना, वार्ड 24 भाजपा से तेजाराम व कांग्रेस से सुरताराम, कमलेश, पियुष दवे, चेतन कुमार व मनीष, वार्ड 25 भाजपा से गुनीदेवी, कांग्रेस से रेखादेवी, राधा, कमला, जयश्री, हीनादेवी व सरिता निर्दलीय, वार्ड 26 भाजपा से परबतसिंह, कांग्रेस से भरत कुमार, संगीता, जेताराम, चन्द्रप्रकाश टॉणी व कृष्ण कुमार राजपुरोहित निर्दलीय, वार्ड 28 कांग्रेस से संतोष कंवर, भाजपा से सरिता, विमला निर्दलीय, वार्ड 29 भाजपा से भोमाराम, कांग्रेस से सुरेश कुमार सोलंकी व जयरूपाराम माली निर्दलीय, वार्ड 30 से कांग्रेस से सायतीदेवी, भाजपा से भावनाकुमारी, सूकीदेवी व जोशनाकुमारी निर्दलीय, वार्ड 31 से कांग्रेस से मुस्ताक अली, भाजपा से मंगलचंद, हंजा व मुकेश कुमार निर्दलीय, वार्ड 32 भाजपा से रेणु जीनगर, कांग्रेस से सवितादेवी, पूजादेवी निर्दलीय, वार्ड 33 कांग्रेस से चुन्नीलाल, गोविन्दराम मोसलपुरिया निर्दलीय, 34 भाजपा से भाज्ञवंती व कांग्रेस से डिम्पल कुमारी निर्दलीय, वार्ड 35 कांग्रेस से गौत्तमकुमार, भाजपा से भवानीपाल, कमलेश कुमार जीनगर निर्दलीय, वार्ड 36 भाजपा से अक्षिता भण्डारी, रीयादोशी व मुकेश निर्दलीय, वार्ड 37 भाजपा से शीला, कांग्रेस से हरिश व मुकेश कुमार निर्दलीय, वार्ड 38 भाजपा से हेतलदेवी, अन्नू सिसोदिया, पुष्पादेवी, हिमीदेवी व भाविका निर्दलीय, वार्ड 39 कांग्रेस से सुरेन्द्रपालसिंह देवड़ा, भाजपा से शंकरलाल माहेश्वरी व दीनाराम निर्दलीय, वार्ड 40 कांगे्रस से सूकी, भाजपा से पार्वती व सूकीदेवी निर्दलीय चुनाव मैदान में है।
भाजपा से बागी ज्यादा, कांग्रेस से महज एक…
इस बार पालिका चुनाव में भाजपा के अधिक बागी चुनाव मैदान में है। वार्ड सं?या 20 में रामाराम पुरोहित, 29 में पालिका उपाध्यक्ष जयरूपाराम माली, वार्ड 2 की पार्षद मूंगीदेवी, वार्ड 11 से मोहनकिशन बिस्सा, 12 से मधु बिस्सा, 13 से ओमप्रकाश, वार्ड 19 से हेमलता, वार्ड 22 से गिरधारीलाल, दिलीपकुमार, वार्ड 25 से पूर्व पार्षद राधा, वार्ड 26 से कैलाशसिंह निर्दलीय चुनावी मैदान में है। वहीं वार्ड 7 से कांग्रेस के पूर्व पार्षद सताराम मेघवाल निर्दलीय चुनाव मैदान में है।
भाजपा-कांग्रेस से इतनी महिला प्रत्याशी
नगरपालिका चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित होने की वजह से 76 प्रत्याशी महिला है। भाजपा की ओर से 20 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस की ओर से 11 महिला प्रत्याशी है। वार्ड 2 में 1, 4 में 1, 5 में 4, 8 में 5, 12 में 11, 13 में 1, 16 में 5, 17 में 1, 18 में 1, 19 में 3, 20 में 1, 21 में 1, 22 में 1, 23 में 2, 25 में 7, 26 में 1, 27 में 2, 28 में 3, 30 में 4, 31 में 1, 32 में 3, 34 में 3, 36 में 2, 37 में 1, 38 में 5 व 40 में 6 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो