scriptसंतुलन बिगडऩे से लग्जरी वाहन पलटा, एक की मौत | Luxury vehicle overturned due to balance, one dead | Patrika News

संतुलन बिगडऩे से लग्जरी वाहन पलटा, एक की मौत

locationजालोरPublished: Jan 20, 2020 07:44:35 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan-news

संतुलन बिगडऩे से लग्जरी वाहन पलटा, एक की मौत

संतुलन बिगडऩे से लग्जरी वाहन पलटा, एक की मौत

हादसे में अन्य दो जने घायल


आहोर. आहोर-तखतगढ़ राजमार्ग पर अगवरी सरहद में सोमवार अल सवेरे अचानक संतुलन बिगडऩे से एक लग्जरी वाहन पलट गया। हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं अन्य दो जने घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार लग्जरी वाहन सवेरे करीब ६.३० बजे आहोर से तखतगढ़ की तरफ जा रहा था। अगवरी सरहद में अचानक संतुलन बिगडऩे से पलट गया। इससे वाहन सवार बादनवाड़ी निवासी पदमाराम (५५) पुत्र वरदाराम चौधरी की मौत हो गई। वहीं सांकरणा निवासी दूदाराम पुत्र गिरधारीलाल चौधरी व बिछावाड़ी निवासी कांतिलाल मेघवाल घायल हो गए। उधर, खारा निवासी सोनाराम चौधरी ने बताया कि अगवरी सरहद में निर्माणाधीन हाइवे पर मिट्टी के ढेर लगाकर बोर्ड खड़े किए हुए हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहे है। सोमवार सवेरे भी इसी कारण से अचानक संतुलन बिगडऩे से यह हादसा हुआ।
संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभागियों ने दौड़ाया दिमाग
आहोर. कस्बे में खारा रोड पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक समेत विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों में अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
परीक्षा प्रमुख मुकेश बोहरा ने बताया स्थानीय विद्या मंदिर समेत कस्बे एवं क्षेत्र के विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 810 छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य वनेसिंह उदावत ने बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्धेश्य छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति, धर्म एवं धरोहर से अवगत करवाना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो