scriptउपलब्धियों में सुधार लाने के निर्देश | medical and health: Instructions for improving achievements | Patrika News

उपलब्धियों में सुधार लाने के निर्देश

locationजालोरPublished: Jun 03, 2019 07:38:41 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan.news

jalore health

उपलब्धियों में सुधार लाने के निर्देश

आरबीएसके की समीक्षा बैठक


जालोर. स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डॉ बाबूलाल विश्नोई की अध्यक्षता में सोमवार को आरबीएसके की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इसमें विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रम की समीक्षा की गई। मोबाइल हैल्थ टीमों के कार्यों कीसमीक्षा की तथाजिन टीमोंं की परफॉॅर्मेंस कम थी उसमें सुधार लाने को निर्देशित किया। वर्ष 2019-20 में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने को निर्देशित किया। मोबाइल डेंटल वैन शिविर ७ जून से शुरू किए जाएंगे। टीमों के स्क्रीनिंग और रैफर डाटा में सुधार पर जोर दिया गया। आरसीएचओ डॉ रमाशंकर भारती, डीपीएम चरणसिंह, एडीएनओ डॉ. नंदूसिंह राजपूत, अजरूद्दीन, हेमराज कुमावत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
जिले के दो अस्पतालों का चयन
जालोर. मातृ मृत्यु एवं स्टिल बर्थ कम करने के उद्देश्य से केंद्रसरकार की ओर से लक्ष्य कार्यक्रम शुरू किया गया है।इसके तहत राज्य में 72 चिकित्सा संस्थानों का चयन किया गया, जिसमें जालोर जिले के दो संस्थान शामिल है।
सीएमएचओ ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती को गुणवत्ता युक्त प्रसव सेवा उपलब्ध करवाने के साथ ही इंट्रापार्टम एवं इमीडिएट पोस्टपार्टम केयर में सुधार किया जाना है।डिस्ट्रिक कोचिंग टीम तथा चयनित एमसीएच जालोर व सीएचसी भीनमाल के लेबर रूम एवं ओटी में क्वालिटी सर्कल का गठन किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो