scriptस्कूल स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर गुमशुदगी ने तूल पकड़ा, ग्रामीणों ने जांच की मांग की | Missing school staff attendance register caught fire, | Patrika News

स्कूल स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर गुमशुदगी ने तूल पकड़ा, ग्रामीणों ने जांच की मांग की

locationजालोरPublished: Sep 21, 2019 11:41:03 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

ग्राम वासियों ने कलक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्राम वासियों ने कलक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्राम वासियों ने कलक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उम्मेदाबाद. उम्मेदाबाद के आदर्श राजकीय उच्च माध्यकि विद्यालय से शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर गायब होने के मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर ग्रामीण कलक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से मिले। मामले के अनुसार कुछ दिन पूर्व स्कूल का उपस्थिति रजिस्टर गायब हो गया था, जिसके बाद गुमशुदगी दर्ज हुई थी। इस मामले में ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल के कुछ अध्यापक मनमर्जी से गायब रहने है। आरोप है कि इन्हीं हालातों पर पर्दा डालन के लिए एवं कर्मचारी उपस्थिति पंजिका अध्यापकों द्वारा गायब किया गया है। ज्ञापन में विद्यालय में अव्यवस्था फैलाने वाले शिक्षकों को हटाने एवं उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग की गई है। यह आरोप लगया गया है कि शिक्षक मनमर्जी से विद्यालय से गायब रहते हैं एवं कर्मचारी उपस्थिति पंजिका व विद्यालय के सरकारी रिकॉर्ड को गायब कर देते हैं। जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ग्रामीणों ने इस मामले में उच्च स्तरीय कमेटी गठित करवाकर जांच करवाने, लापरवाह और घटनाक्रम के जिम्मेदार शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है। ज्ञापन में चेताया गया है कि मामले की उचित जांच के साथ कार्रवाई नहीं की जाती है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो