scriptविधानसभा चुनाव के लिए मॉक पोल से समझाई मतदान प्रक्रिया | MLA Election in Jalore | Patrika News

विधानसभा चुनाव के लिए मॉक पोल से समझाई मतदान प्रक्रिया

locationजालोरPublished: Oct 17, 2018 09:40:12 am

अधिकारियों ने स्वीप योजना के तहत इवीएम व वीपीपेट से मतदान प्रक्रिया की दी जानकारी

MLA Election

MLA Election in Jalore

जालोर. विधानसभा चुनाव के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्वीप के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जिला परिषद सभागार में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक हुई, जिसमें मॉक पोल का प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
जालोर एसडीएम राजेन्द्र सिंह ने स्वीप योजना के तहत इवीएम व वीपीपेट से मतदान प्रक्रिया जानकारी देते हुए बताया कि वीवीपेट का प्रयोग इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की स्पष्टता के लिए किया जाता है। मतदाता को यह पता चल सकता है कि वोट उसकी इच्छा से पड़ा है या नहीं। इससे वोट में हेर-फेर की कोई गुंजाइश नहीं रहती। वीवीपेट के काम करने का तरीका भी बताया। बैठक में ग्रेनाइट एसोसिएशन, माइनिंग एसोसिएशन, जालोर विकास समिति, जालोर क्लब, लायनेस क्लब, रोटरी क्लब, जनरट मर्चेन्ट एसोसिएशन, ट्रक यूनियन, महावीर इन्टरनेशनल, सीनियर सिटीजन, पेंशनर समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
अनुभाग अधिकारियों को किया निर्देशित
जालोर. जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल. कोठारी ने विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त अनुभाग अधिकारियों की बैठक ली।इसमें चुनाव सम्बंधी कार्यों की अनुभागवार समीक्षा की गई। उन्होंने अनुभाग अधिकारियों को अपने अपने अनुभागों को सौंपे गए कार्य निर्धारित समय में पूरे करने के निर्देश दिए।इवीएम व वीवीपेट, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था, रूट चार्ट, वाहन अधिग्रहण आदि पर चर्चा की गई। एडीएम नरेन्द्र थोरी, जिला परिषद सीइओ अशोक कुमार, कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, लक्ष्मीनारायण दवे सहित अन्य प्रभारी व सहायक प्रभारी उपस्थित थे।

इवीएम व वीवीपेट पर जानकारी दी
रानीवाड़ा. पंचायत समिति सामुदायिक सभा भवन में विधानसभा चुनाव तहत मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बैठक हुई। इसमें विकास अधिकारी भवनसिंह चारण ने इवीएम व वीवीपेट पर जानकारी दी। बैठक में ताराचंद भारद्वाज, हरिगीरी गोस्वामी, मोहब्बतसिंह देवाड़ा ने मतदान की प्रक्रिया समझाई। इसके लिए डेमो भी किया गया।इस दौरान विभिन्न शंकाओं का समाधान करते हुए मतदान के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया गया।प्रभुराम जीनगर, राजीव पंवार, रानीवाड़ा कल्ला सरपंच रिडमलसिंह डाभी, दहीपुर सरपंच मनजीराम चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे।

मतदान जागरूकता की जानकारी दी
सायला. मतदान जागरुकता को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति सभागार में बैठक हुई। बैठक में महिला संगठन, सिविल सोसाइटी संगठनों, व्यापार मंडल एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। उपखंड अधिकारी रमेशकुमार एवं विकास अधिकारी छोगाराम बिश्नोई बिना किसी भय के मतदान करने एवं लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। वहीं दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान के दिन विशेष व्यवस्था की जाएगी। बैठक के दौरान इवीएम मशीन व वी.वी. पेड मशीन का प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई।इस मौके पंचायत प्रसार अधिकारी रेशाराम सुंदेशा, अजयपाल चौहान, दलाराम घांची, छोगाराम देवासी व साबिरखां समेत अन्य मौजूद रहे।विकास अधिकारी जोधाराम विश्नोई सी -वीजिल एप की जानकारी दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो