scriptMother Commits Suicide With Two Children in Sanchore | विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ पानी के टांके में कूदी, तीनों की मौत, कूदने से पहले किया था बहन को फोन | Patrika News

विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ पानी के टांके में कूदी, तीनों की मौत, कूदने से पहले किया था बहन को फोन

locationजालोरPublished: Sep 21, 2023 08:40:54 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

शहर के बोकडिय़ावास में एक विवाहिता ने अपने दो मासूमों के साथ पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार दंपती में आपसी झगड़ा इस घटनाक्रम का कारण रहा।

Mother Commits Suicide With Two Children in Sanchore

सांचौर। शहर के बोकडिय़ावास में एक विवाहिता ने अपने दो मासूमों के साथ पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार दंपती में आपसी झगड़ा इस घटनाक्रम का कारण रहा। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। उससे पहले ही मौके पर मौजूद लोगों ने शवों को टांके से बाहर निकाल कर सरकारी अस्पताल तक पहुंचा दिया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.