जालोर

road construction : नारणावास-देवदा मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ, जल्द मिलेगी राहत

सरपंच ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

जालोरJun 21, 2022 / 08:15 pm

RADHEY SHYAM BANDAR

road construction : नारणावास-देवदा मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ, जल्द मिलेगी राहत

नारणावास। नारणावास देवदा सडक़ मार्ग का कार्य मंगलवार को आरंभ हो गया हैं। देवदा नारणावास ग्रेवल मार्ग पर नया डामर सडक़ बनाने की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट योजना में घोषणा की थी। कार्य आरंभ होने पर नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। नारणावास देवदा सडक़ मार्ग बनने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का सफर सुगम होगा। उल्लेखनीय हैं की नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान प्रस्ताव बना कर एवं पत्र भेज कर राज्य सरकार व आहोर विधायक छगन ङ्क्षसह राजपुरोहित से इस संदर्भ में मांग की थी। नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने बताया कि सडक़ मार्ग बनने से जालोर जिला मुख्यालय से ग्रामीण अंचलों से होकर सिरोही तक सीधा जुड़ाव होगा, जिससे ग्रामीणों को कम दूरी तय करनी पड़ेगी। जागनाथ महादेव आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। देवदा से नारणावास तक कच्चा ग्रेवल जर्जर रास्ता होने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशान होना पड़ता था। मंगलवार को देवदा नारणावास सडक़ मार्ग का कार्य आरंभ होने से दर्जनों गांवो के ग्रामीणों को राहत मिलेगी। जागनाथ महादेव मठ के महंत महेंद्र भारती, नारणावास के रूप ङ्क्षसह राठौड़, भवर कंवर देवदा, नाणावास पूर्व सरपंच मनोहर कंवर, आनंद ङ्क्षसह मेड़तिया, महावीर ङ्क्षसह देवदा, हीर ङ्क्षसह नारणावास ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व आहोर विधायक छगन ङ्क्षसह राजपुरोहित व नारणावास सरपंच जशोदा कंवर का आभार जताया।
सडक़ बनने से ग्रामीणांचलों का होगा सीधा जुड़ाव
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनिल माथुर व कनिष्ठ अभियंता गणपत विश्नोई व नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने बताया कि देवदा से नारणावास तक नया सडक़ मार्ग बनने से जालोर जिला मुख्यालय से वाया धवला, नारणावास, नागणी, भेटाला चांदना व सिरोही जिले के लोटिवाड़ा, नारादरा होते हुए जावाल होकर सिरोही तक के ग्रामीण अंचलों का सीधा जुड़ाव हो जाएगा एवं भविष्य में इन गांवों में भी आवागमन की सुविधा भी मिल जाएगी।
नारणावास से देवदा सडक़ मार्ग का कार्य मंगलवार को आरंभ हो गया हैं। सडक़ मार्ग बनने के बाद नारणावास, नया नारणावास सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को सफर में राहत मिलेगी।
जशोदा कंवर, सरपंच, नारणावास।
देवदा से नारणावास तक डामरीकरण सडक़ का कार्य आरंभ हो गया हैं। तय समय सीमा में कार्य पूरा करवाने के प्रयास करवाया जाएगा।
अनिल माथुर, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, जालोर।

Home / Jalore / road construction : नारणावास-देवदा मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ, जल्द मिलेगी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.