अब जालोर के 396 गांव व 985 ढाणियों तक पहुंचेगी नर्मदा
जालोरPublished: Dec 02, 2022 09:09:29 am
- पेयजल में फ्लोराइड़ व खारेपन से मिलेगी निजात, एक लाख से अधिक कनेक्शन दिए जाएंगे - ईआर प्रोजेक्ट के तहत युद्ध स्तर पर चल रहा है कार्य


अब जालोर के 396 गांव व 985 ढाणियों तक पहुंचेगी नर्मदा
जालोर.फ्लोराइड व लवणीय पानी पीने को मजबूर जिले के 306 गांव व 985 ढाणियों के बाशिन्दों को अब इस समस्या से छुटकारा मिलेगी। ईआर प्रोजेक्ट से जलजीवन मिशन के तहत गांव-ढाणियों के बाशिन्दों को अमृत के समान नर्मदा का नीर पहुंचेगा। योजना के तहत 1 लाख 13 हजार कनेक्शन दिए जाएंगे। करीब 800 किलोमीटर पाइप पहुंच गए है। साथ ही 28 उच्च जलाश्यों का निर्माण चल रहा है। इनमें सांचौर विधानसभा क्षेत्र के 158, रानीवाड़ा विधानसभा के 28, भीनमाल के 77, जालोर के 21 और आहोर विधानसभा के 22 गांव शामिल है। योजना पर 833 करोड रुपए स्वीकृत हुए है। कंपनी की ओर से इसको लेकर कार्य शुरू कर दिया है। ऐसे में आगामी दो साल में क्षेत्र में पेयजल की ज्वलंत समस्या झेल रहे ग्रामीणों को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।